सरकार महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में कर रही है काम : मंत्री श्रवण कुमार

patna news:बिहटा. बुधवार को जीजे कॉलेज में जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान रोजगार मेले में आयीं 18 कंपनियों ने 287 बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 12:21 AM

बिहटा. बुधवार को जीजे कॉलेज में जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान रोजगार मेले में आयीं 18 कंपनियों ने 287 बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र दिया. मेले का मुख्य अतिथि के तौर पर आये ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के साथ डीपीएम मुकेश कुमार सासमल, रोजगार प्रबंधन अरूण कुमार, बीपीएम प्रीति कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मंत्री ने कंपनियों द्वारा लगाए गये रोजगार स्टॉल का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में जिला परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार ने जीविका द्वारा किये गये कार्यों की उपलब्धियों को गिनाया. मंत्री ने बताया कि सरकार महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है.

वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ हमारी सरकार महिलाओं को सम्मान के साथ-साथ रोजगार देने का काम कर रही है वहीं विपक्ष महिलाओं का अपमान करने में लगी है. रोजगार में 2112 बेरोजगार युवा-युवतियों का निबंधन किया गया है. मौके जीविका कर्मी राजेश कुमार, अर्चना कुमारी, एलएचएस डौनी कुमारी, सोनल कुमारी, मनीषा कुमारी, सुलेखा कुमारी, रेखा कुमारी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version