राज्यसभा में भाजपा के डा भीम सिंह के सवाल के लिखित जवाब में मंत्री ने दी जानकारी संवाददाता, पटना राज्य में पटना-गया-डोभी एनएच-22 सड़क के पहले चरण का करीब 39 किमी लंबाई में निर्माण 31 जुलाई 2024 तक पूरा हो जायेगा. इसका करीब 99.85 फीसदी काम हो चुका है. वहीं इस सड़क के दूसरे चरण का करीब 44 किमी लंबाई में 30 नवंबर 2024 तक काम पूरा हो जायेगा. इसका काम करीब 96.50 फीसदी हो चुका है. वहीं तीसरे चरण का करीब 44.22 किमी लंबाई में 31 दिसंबर 2024 तक पूरा होने की संभावना है. इसका काम फिलहाल 96.50 फीसदी हो चुका है. यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्य सभा सांसद भीम सिंह के अतारांकित प्रश्न के जवाब में दी है. मंत्रालय ने कहा है कि देश में एनएच की लंबाई करीब एक लाख 46 हजार 126 किमी है. इसमें से बिहार में करीब 6132 किमी लंबाई में एनएच है. लंबाई के मामले में यह देश में नौ वें नंबर पर है.ङ वहीं एनएच की सबसे अधिक लंबाई महाराष्ट्र में करीब 18 हजार 447 किमी है. इसके साथ ही एक अन्य अतारांकित प्रश्न के जवाब में केंद्रीय मंत्रालय ने सांसद भीम सिंह से कहा है कि पिछले दो वित्तीय वर्ष में पीएम गति शक्ति योजना में हिमाचल प्रदेश में 169 किमी लंबाई में आठ परियोजनाओं का करीब 8957 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण की मंजूरी दी गई. वहीं बिहार में इस योजना के तहत करीब 199 किमी लंबाई में आठ परियोजनाओं का करीब 8498 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण की मंजूरी दी गई. केंद्रीय सड़क परिवन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद भीम सिंह को भेजे जवाब में बताया है कि सड़क का निर्माण और विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. इसके निर्माण में तेजी लाने के लिए मंत्रालय ने कई पहल किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है