कुम्हरार से चारों अंचलों का एक फरवरी से शुरू होगा काम, प्रतिनियुक्त किये गये कर्मचारी
पटना सदर अंचल को विभाजित कर बनाये गये नये चार अंचलों में एक फरवरी से राजस्व संबंधी काम शुरू होगा.
– कुम्हरार स्थित पटना सदर अंचल कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी बैठेंगे संवाददाता,पटना पटना सदर अंचल को विभाजित कर बनाये गये नये चार अंचलों में एक फरवरी से राजस्व संबंधी काम शुरू होगा. फिलहाल पटना सदर सहित नये पाटलिपुत्र, पटना सिटी व दीदारगंज अंचलों का काम कुम्हरार स्थित पटना सदर अंचल कार्यालय से होना है. नये अंचलों के लिए चिह्नित स्थलों पर सारे संसाधन मुहैया होने के बाद कार्यालय शिफ्ट होंगे. नये अंचलों के लिए कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. डीएम ने बताया कि पटना सदर अंचल में दाखिल-खारिज के ऑनलाइन जमा आवेदनों को नये अंचलों के अनुसार अलग-अलग करने का काम पूरा हो गया है. परिमार्जन का काम दो दिनों में पूरा हो जायेगा. इसलिए एक फरवरी से नये अंचलों में काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि पटना सदर अंचल का कार्यालय गांधी मैदान के पास, पाटलिपुत्र अंचल का कार्यालय राजीव नगर स्थित पुराना थाना भवन, पटना सिटी अंचल का कार्यालय कुम्हरार व दीदारगंज अंचल का कार्यालय सोनवां पंचायत भवन में संचालित होना प्रस्तावित है. सभी नयी जगहों पर कार्यालय में संसाधनों के इंतजाम किये जा रहे हैं. राजस्व अधिकारियों को सीओ का प्रभार नये अंचलों में कार्यों के संचालन के लिए राजस्व अधिकारियों को सीओ का प्रभार मिला है. इसके अलावा राजस्वकर्मियों व अमीन की प्रतिनियुक्ति की गयी है.पाटलिपुत्र अंचल के सीओ का प्रभार पटना सदर अंचल के राजस्व अधिकारी राजीव रंजन, पटना सिटी अंचल के सीओ का प्रभार दुल्हिन बाजार अंचल की राजस्व अधिकारी ममता रानी व दीदारगंज अंचल के सीओ का प्रभार पुनपुन अंचल के राजस्व अधिकारी विनय कुमार चौधरी को मिला है. बंटवारा होने से कार्यों के निबटारा में सहूलियत पटना सदर अंचल को चार अंचलों में बांटे जाने से कार्यों के निबटारा में सहूलियत होगी. पटना सदर अंचल में राजापुर, मीठापुर, कंकड़बाग व बांकीपुर, पाटलिपुत्र अंचल में दीघा, शेखपुरा व चितकोहरा, पटना सिटी अंचल में किलेदारी, अजीमाबाद, सैदपुर व कुम्हरार, दीदारगंज अंचल में रानीपुर, नग्ला, सबलपुर, पुनाडीह, महुली, सोनावां, फतेहपुर व मरची हलका शामिल हैं. जाति, आय, आवासीय आदि सेवाओं को अलग-अलग करने के लिए अनुरोध डीएम ने बताया कि जिला कोषागार और मद्यनिषेध एवं उत्पाद कार्यालय का स्थानांतरण पटना कलेक्ट्रेट के नवनिर्मित भवन में किया गया है. नवसृजित अंचलों के अंतरिम रूप से संचालन के लिए कुम्हरार में पर्याप्त जगह है. इसके लिए अपर समाहर्ता ने वैकल्पिक व्यवस्था का निरीक्षण किया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राजस्व से संबंधित अभिलेखों को अलग-अलग कर लिया है. जाति, आय, आवासीय आदि सेवाओं काे अलग-अलग करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग से अनुरोध किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है