पटना : कंकड़बाग व बाइपास फ्लाइओवर को जोड़ने का काम रूका, मीठापुर फ्लाइओवर भी नहीं हो रहा शुरू, जानें कारण
गोलंबर के बनने पर बाइपास की ओर जानेवाले लोगों को काफी सहूलयित होगी. लोगों को जाम की समस्या से जुझना नहीं पड़ेगा. फ्लाइओवर के चालू नहीं होने से अभी लोग मीठापुर कृषि फॉर्म होते हुए बाइपास की ओर निकल रहे हैं या फिर फ्लाइओवर के नीचे बनी सर्विस लेन से जाना पड़ता है.
पटना के करबिगहिया के पास चार डिसमिल जमीन नहीं मिलने से गोलंबर (रोटरी)का निर्माण बाधित है. गोलंबर नहीं बनने से जीपीओ फ्लाइओवर व बाइपास की ओर जाने वाली फ्लाइओवर को जोड़ने का काम रूका हुआ है. हाइकोर्ट में मामला होने से पुल निर्माण निगम की ओर से काम नहीं किया जा रहा है. बाइपास की ओर जानेवाली फ्लाइओवर का निर्माण कंपलीट है. लेकिन गोलंबर के नहीं बनने से उसे चालू नहीं किया जा रहा है. गोलंबर के बनने पर बाइपास की ओर जानेवाले लोगों को काफी सहूलयित होगी. लोगों को जाम की समस्या से जुझना नहीं पड़ेगा. फ्लाइओवर के चालू नहीं होने से अभी लोग मीठापुर कृषि फॉर्म होते हुए बाइपास की ओर निकल रहे हैं या फिर फ्लाइओवर के नीचे बनी सर्विस लेन से जाना पड़ता है. फ्लाइओवर पर काम होने से उस रास्ते से जाना खतरा बना रहता है. साथ ही सिंगल सड़क होने से जाम की समस्या होती है.
एक साल से काम बाधित
पटना जंक्शन के करबिगहिया साइड से 150 मीटर पश्चिम गोलंबर बनना है. यहां पर गोलंबर बनाने का काम पिछले एक साल से बाधित है. जिला प्रशासन की ओर से गोलंबर के पास जमीन को खाली कराने के बाद दो पाइलिंग का काम हुआ. पूरब साइड में एक मकान होने से पाइलिंग का काम बाधित है. सूत्र ने बताया कि निर्माण के लिए आवश्यकतानुसार जमीन अधिग्रहण के एवज में पुल निर्माण निगम की ओर से मुआवजा राशि दी गयी है. लेकिन जिला प्रशासन की ओर तहकीकात करने पर रैयत द्वारा किये जा रहे दावे को गलत करार दिया गया है. जिस जमीन पर दावा किया जा रहा है. वह जमीन रेकॉर्ड के अनुसार सरकारी जमीन है. ऐसी स्थिति में मुआवजा का भुगतान नहीं होगा. इसके खिलाफ लोग हाइकोर्ट गये हैं. हाइकोर्ट में जिला प्रशासन की ओर से सारा पक्ष रखा गया है. हाइकोर्ट से स्टे होने के कारण काम बाधित है.
फ्लाइओवर का काम भी रूका
गोलंबर के नहीं बनने से बाइपास की ओर जानेवाली फ्लाइओवर का काम रूका है. दूसरा गोलंबर से ही कंकड़बाग फ्लाइओवर को जोड़ने का काम होना है. इसके लिए करबिगहिया स्टेशन के सामने पाइलिंग का काम हो गया है. काम पूरा नहीं होने से पटना जंक्शन के करबिगहिया साइड में जाम से अक्सर लोग परेशान रहते हैं. करबिगहिया गोलंबर से कंकड़बाग फ्लाइओवर को जोड़ देने पर केवल पटना जंक्शन पहुंचने वाले नीचे से जायेंगे. कंकड़बाग की ओर आने-जानेवाले फ्लाइओवर का उपयोग करेंगे.
गोलंबर पर तीन फ्लाइओवर मिलेंगे
करबिगहिया गोलंबर के पास मीठापुर बस स्टैंड, कंकड़बाग व जीपीओ गोलंबर की ओर से आने वाले तीनों फ्लाईओवर मिलेंगे.इसके बनने से सचिवालय, गर्दनीबाग,आयकर गोलंबर, तारामंडल की ओर से आनेवाले करबिगहिया गोलंबर होते हुए कंकड़बाग फ्लाइओवर से कंकड़बाग की ओर निकल जायेंगे. इसके साथ ही मीठापुर बाइपास की ओर भी नये फ्लाइओवर से चले जायेंगे.
Also Read: Bihar : घर बैठे मंगा सकते हैं अपने जमीन का नक्शा, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के लिए कार्रवाई की प्रक्रिया की गयी. सरकारी जमीन होने से मुआवजा भुगतान संभव नहीं है. हाइकोर्ट में मामला होने से अभी स्टे लगा हुआ है.हाइकोर्ट में जिला प्रशासन की ओर से सारा पक्ष रखा गया है. उम्मीद है कि शीघ्र समाधान निकल जायेगा. इसके बाद काम शुरू होगा.