मनिहारी-साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर पुल का कार्यादेश जारी, 1900 करोड़ होंगे खर्च , तीन साल में पूरा होगा निर्माण
पटना : गंगा नदी में मनिहारी से साहेबगंज के बीच पुल बनाने का काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए एनएचएआइ ने कार्यादेश जारी कर दिया है. यह जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड को दी गयी है. पीएम पैकेज में शामिल इस पुल को बनाने में उन्नीस सौ करोड़ रुपए की लागत आयेगी. इसका निर्माण कार्य तीन साल में पूरा होगा.
पटना : गंगा नदी में मनिहारी से साहेबगंज के बीच पुल बनाने का काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए एनएचएआइ ने कार्यादेश जारी कर दिया है. यह जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड को दी गयी है. पीएम पैकेज में शामिल इस पुल को बनाने में उन्नीस सौ करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसका निर्माण कार्य तीन साल में पूरा होगा.
इस पुल के बनने से झारखंड के साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा आदि क्षेत्रों से उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में जानेवाले कोयला और पत्थर लदे वाहनों के परिवहन में अत्यधिक मदद मिलेगी. अभी ऐसी सभी गाड़ियां भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के जरिये उत्तर बिहार जाती हैं, जिससे भागलपुर शहर और इसके आसपास जाम की गंभीर समस्या रहती है.
राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि पुल के उत्तर मनिहारी से नारायणपुर होते हुए पूर्णिया तक एनएच 131( ए) है. एनएचएआइ ने इसके फोरलेन चौड़ीकरण के लिए टेंडर पहले ही जारी कर दिया है. नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन सड़क के लिए राज्य सरकार ने आवश्यक भू-अर्जन का कार्य पूरा कर लिया है. टेंडर के माध्यम से निर्माण एजेंसी का चयन होते ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
सूत्रों का कहना है कि नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन 49 किलोमीटर लंबा होगा. इसके निर्माण पर 1325 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इस परियोजना के पूरा होने पर राज्य के पूर्वांचल क्षेत्रों कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और भागलपुर के विकास को आनेवाले दिनों और भी गति और नया आयाम मिलेगा.
पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने मनिहारी-साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण का कार्यादेश जारी करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को राज्य की जनता की ओर से आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि नारायणपुर-पूर्णिया सड़क को फोरलेन चौड़ीकरण होने से आवागमन में सुधार हो सकेगा.
Posted By : Kaushal Kishor