बाढ़ से बचाव : गंडक बराज पर आज से शुरू होगा मरम्मत का काम, नेपाल ने दी अनुमति
बिहार के वाल्मीकि नगर इलाके में गंडक बराज पर मंगलवार से बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य शुरू हो जायेगा. इसकी अनुमति नेपाल सरकार ने सोमवार को दे दी.
पटना : बिहार के वाल्मीकि नगर इलाके में गंडक बराज पर मंगलवार से बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य शुरू हो जायेगा. इसकी अनुमति नेपाल सरकार ने सोमवार को दे दी. लॉकडाउन की वजह से नेपाल ने उसके हिस्से में पड़ने वाले गंडक बराज के दायें तटबंध में बने एफ्लक्स बांध पर गश्ती और मरम्मत की अनुमति नहीं दी थी. इस कारण इस बांध की सुरक्षा को खतरा हो गया था.
राज्य के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में नेपाल के अधिकारियों के साथ लगातार पत्राचार और बातचीत जारी रखी. सूत्रों का कहना है कि गंडक बराज पर कुल 36 फाटक हैं. इनमें पहले से 17वें फाटक तक का हिस्सा भारत में पड़ता है. इस हिस्से में राज्य के जल संसाधन विभाग ने बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य पूरा कर लिया था और लगातार गश्ती भी शुरू कर दी थी. बड़ी समस्या नेपाल के इलाके में पड़ने वाले 18 वें से 36 वें फाटक तक को लेकर थी. नेपाल में लॉकडाउन लागू होने की वजह से वहां के अधिकारी इस हिस्से में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की अनुमति नहीं दे रहे थे. इसे लेकर दोनों तरफ के अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी थी.