बचे 574 प्रोजेक्टों के काम तेजी से होंगे पूरे

Patna News : पटना जिले में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत बची योजनाओं के काम में तेजी आयेगी. योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन को लेकर स्थानीय अभियंत्रण क्षेत्र संगठन को जिम्मेदारी मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 12:03 AM

संवाददाता, पटना

पटना जिले में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत बची योजनाओं के काम में तेजी आयेगी. योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन को लेकर स्थानीय अभियंत्रण क्षेत्र संगठन को जिम्मेदारी मिली है. जिले में पीसीसी सड़क, नाली-गली का निर्माण सहित अन्य योजनाओं को लेकर विधायकों ने अनुशंसा की थी. जिले में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 574 योजनाएं अभी लंबित है, जिन्हें जल्द पूरा कराने के लिए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है.

4112 योजनाओं की मिली अनुशंसा : जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 4112 योजनाओं की अनुशंसा मिली. इनमें 3981 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी, जिनमें से 3335 को पूरा कर लिया गया है. इसमें 230 करोड़ खर्च हुए हैं, जबकि 297 करोड़ आवंटित किये गये. विभिन्न कारणों से 72 योजनाओं को रद्द कर दिया गया है. बची 574 योजनाओं का क्रियान्वयन होना बाकी है.

चालू वित्तीय वर्ष में 251 योजनाएं लंबित : चालू वित्तीय में विधायकों से 400 योजनाओं की अनुशंसा मिली. इनमें 376 को स्वीकृति दी गयी है, जिनमें से 125 योजनाओं का क्रियान्वयन पूरा हो गया है. इस पर 15.44 करोड़ खर्च हुए हैं. स्वीकृत योजनाओं में 251 के काम लंबित है. इनका क्रियान्वयन इस वित्तीय वर्ष में होना है. 2023-24 में 1380 योजनाओं में 1210 पूरी हो गयी है. 172 योजनाएं अधूरी हैं. 2022-23 में 1739 योजनाओं में 1598 पूरी व 103 लंबित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version