श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार आएंगे दिल्ली में फंसे दिव्यांगजन
लाकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे दिव्यांगजनों को बिहार लाने की व्यवस्था की जा रही है. आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव श्याम बिहारी मीणा ने अपर स्थानीय आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी नयी दिल्ली पलका साहनी को पत्र लिखकर दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव से दिव्यांगों को लाने की व्यवस्था करने को कहा है.
पटना : लाकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे दिव्यांगजनों को बिहार लाने की व्यवस्था की जा रही है. आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव श्याम बिहारी मीणा ने अपर स्थानीय आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी नयी दिल्ली पलका साहनी को पत्र लिखकर दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव से दिव्यांगों को लाने की व्यवस्था करने को कहा है. पत्र के मुताबिक सभी दिव्यांगजनों को स्पेशल श्रमिक श्रमिक ट्रेन से बिहार लाया जायेगा. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अन्य राज्यों में फंसे दिव्यांगजनों को लाने की व्यवस्था की गयी है. बहुत जल्द सभी दिव्यांगजनों को बिहार वापस लाया जायेगा.