14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामगारों को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा

- संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने पदभार संभालते ही अधिकारियों के साथ की बैठक

– संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने पदभार संभालते ही अधिकारियों के साथ की बैठक संवाददाता, पटना श्रम संसाधन विभाग के नये सचिव दीपक आनंद ने बुधवार को पदभार ग्रहण करते ही अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ माह में विभाग की ओर से युवा, बेरोजगार और स्किल वाले कामगारों को राज्य में रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों को मिले और युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हर संभव कार्य समय से पूर्ण किया जायेगा. साथ ही, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यों के बारे में जानकारी ली है और बाल श्रम और बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि यह विभाग हर वर्ग के लोगों से जुड़ता है. इसकी योजनाएं जन्म से लेकर मृत्यु तक किसी ना किसी रूप में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को लाभान्वित करता है. बैठक में विभाग के विशेष सचिव-सह-अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार कौशल विकास मिशन राजीव रंजन, विशेष सचिव, आलोक कुमार, श्रमायुक्त बिहार, रंजिता, निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण श्याम बिहारी मीणा और अन्य वरीय अधिकारी एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें