एकेयू में मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स पर 25 मार्च से कार्यशाला
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू) में 25 से 29 मार्च तक शिक्षकों के लिए ‘मूक’ (मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स) निर्माण पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जायेगी.

संवााददाता, पटना आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू) में 25 से 29 मार्च तक शिक्षकों के लिए ‘मूक’ (मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स) निर्माण पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जायेगी. यह कार्यक्रम विवि के अकादमिक एवं प्रशासनिक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा गुरु दक्षता कार्यक्रम के तहत संचालित होगा. एफडीपी संयोजक डॉ मनीषा प्रकाश ने बताया कि शिक्षा के डिजिटल युग में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की बढ़ती महत्ता को देखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में शामिल हाेने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. इस बारे मेंं ज्यादा जानकारी एकेयू के वेबसाइट से ली जा सकती है. इससे शिक्षक न केवल ऑनलाइन कोर्स तैयार करना सीखेंगे, बल्कि डिजिटल शिक्षण कौशल में भी दक्षता हासिल करेंगे. विवि के कुलपति प्रो शरद कुमार यादव के मार्गदर्शन में यह कार्यशाला आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम के दौरान मूक कोर्स निर्माण की तकनीकी प्रक्रियाओं, पाठ्यसामग्री डिजाइन, वीडियो प्रोडक्शन, मूल्यांकन प्रणाली और शिक्षण कौशल पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें भारतीय विवि संघ एवं एकेयू के सहयोग से देशभर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे. प्रमुख वक्ताओं में डॉ जानवी लोखंडे, संस्थापक एवं निदेशक, वीकेन डिजिटल सॉल्यूशंस तथा सहायक प्रोफेसर, सिम्बायोसिस टीचिंग लर्निंग रिसोर्स सेंटर पुणे शामिल होंगे. कार्यशाला में विभिन्न विवि और संस्थानों के शिक्षक भाग लेंगे, जिससे शिक्षण में नवाचार और गुणवत्ता संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा. विवि प्रशासन ने बताया कि यह प्रशिक्षण भविष्य में ऑनलाइन शिक्षा के विस्तार और गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है