कैंपस : विज्ञान केंद्र में होम ऑटोमेशन पर आज व एस्ट्रोनॉमी का वर्कशॉप कल
शहर के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में शनिवार को होम ऑटोमेशन वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है
पटना. शहर के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में शनिवार को होम ऑटोमेशन वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बच्चों को लाइटिंग कंट्रोल, सिक्योरिटी सिस्टम्स, वायरलेस कम्युनिकेशन, वाइस कंट्रोल व इंटरनेट ऑफ थिंग्स के बारे में बताया जायेगा. वहीं, कल यानी 28 जुलाई को एस्ट्रोनॉमी वर्कशॉप में टेलीस्कोप हैंडलिंग और स्काइ ऑब्जर्वेशनल गाइडेंस को बच्चे समझ सकेंगे. यह आयोजन केंद्र के इनोवेशन हब में होगा. इसमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक के बच्चे भाग ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है