कैंपस : कॉलेज ऑफ कॉमर्स में माइंडफुलनेस व वेल बीइंग पर कार्यशाला का आयोजन
कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस में आइक्यूएसी, मनोविज्ञान विभाग व काउंसेलिंग सेल की ओर से सोमवार को माइंडफुलनेस और वेल बीइंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस में आइक्यूएसी, मनोविज्ञान विभाग व काउंसेलिंग सेल की ओर से सोमवार को माइंडफुलनेस और वेल बीइंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य वक्ता आशीष अग्रवाल ने बताया कि किस प्रकार हम अपने दैनिक जीवन में छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखते हुए, न सिर्फ अपने जीवन की गुणवत्ता बढ़ा सकते हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी महत्वपूर्ण परिवर्तन ला सकते हैं. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने कहा कि वर्तमान समय में इस तरह की सार्थक पहल और रचनात्मक प्रयासों की आवश्यकता है. आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ संतोष कुमार ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व भारत की ओर देख रहा है और हमारी परंपरा में इस तरह की विचारधारा शामिल रही है कि किस तरह हम जीवन की छोटी से छोटी वस्तुओं का पूर्णता से उपभोग कर सकें व अपनी आवश्यकताओं के दायरे को सीमित कर सकें. इस कार्यशाला में मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो जय मंगल देव, प्रो कीर्ति, डॉ प्रणय कुमार गुप्ता, प्रो दिनेश कुमार ने भी अपने विचार रखें. इस अवसर पर मनोविज्ञान तथा अन्य विभाग शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है