सीआइएमपी में कार्यशाला का हुआ आयोजन

सीआइएमपी के निदेशक प्रो राणा सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्यों को समावेशी और सतत विकास रणनीतियों पर जोर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 8:50 PM

संवाददाता, पटना चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआइएमपी) ने बिहार सरकार के योजना और विकास विभाग के सहयोग से मंगलवार को बिहार विजन दस्तावेज के निर्माण पर हितधारकों की परामर्श कार्यशाला आयोजित की. यह कार्यशाला नीति आयोग के राज्य सहायता मिशन के तहत आयोजित की गयी. सीआइएमपी के निदेशक प्रो राणा सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्यों को समावेशी और सतत विकास रणनीतियों पर जोर दिया. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा की निदेशक प्रो रेखा कुमारी ने विजन दस्तावेज में कौशल विकास, सांस्कृतिक मूल्य और नैतिकता को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे समग्र प्रगति सुनिश्चित हो सके. कार्यशाला में चार पैनल चर्चाओं का आयोजन किया गया, जिसमें उभरती प्रौद्योगिकी और शैक्षिक परिवर्तन – बिहार के भविष्य का निर्माण,कृषि और पर्यावरणीय स्थिरता – विकसित बिहार@2047, स्वस्थ बिहार – महिलाओं और बच्चों के सशक्तीकरण से विकास और बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास-समृद्ध बिहार का निर्माण शामिल थे. इसके बाद प्रतिभागियों को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए प्रमाण पत्र वितरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version