पीडब्ल्यूसी में एक दिवसीय कार्यशाला में नेशनल अप्रेंटिसशिप एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत मिला प्रशिक्षण

यह कार्यशाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनइपी 2020) और प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा अभियान (पीएम-यूएसएचए) के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:17 PM

संवाददाता, पटना

पटना वीमेंस कॉलेज में बिहार सरकार के उच्च शिक्षा निदेशालय, बिहार राज्य उच्च शिक्षा परिषद पटना और प्रायोगिक प्रशिक्षण बोर्ड (पूर्वी क्षेत्र) कोलकाता के संयुक्त सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनइपी 2020) और प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा अभियान (पीएम-यूएसएचए) के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल थी.कार्यशाला के प्रमुख बिंदु थे कॉलेजों और छात्राओं को नेशनल अप्रेंटिसशिप एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम( एनएटीएस) पोर्टल पर पंजीकृत करने का प्रशिक्षण, एनएटीएस के तहत छात्राओं को प्रभावी रूप से प्रशिक्षित करने के लिए दिशा-निर्देश था. कार्यशाला के दौरान, शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में इंटर्नशिप और व्यावसायिक प्रशिक्षण को अनिवार्य रूप से शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया गया. यह बताया गया कि बिहार एनएटीएस पोर्टल पर सभी स्नातकों को पंजीकृत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठा रहा है, जो छात्र-छात्राओं को उनके कौशल के आधार पर उपयुक्त रोजगार अवसर प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त करेगा. अप्रेंटिसशिप अधिनियम 1961 में हुए संशोधनों और उनके प्रभावों पर चर्चा की गयी.

करियर गाइडेंस और प्रशिक्षण कार्यक्रम की योजना

फरवरी 2025 में सभी कॉलेजों में करियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनायी गयी, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनकी स्नातक स्तर की शिक्षा पूरी होने तक राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) के तहत प्रशिक्षु बनने के लिए तैयार करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version