World Aids Day 2020: बिहार में एड्स पीड़ितों के लिए खुलेंगे सात एआरटी सेंटर, जांच और इलाज होगा आसान, खाते में भेजे जाएंगे पैसे
बिहार में एड्स पीड़ितों के लिए सात नये एआरटी सेंटर खुलने जा रहे हैं. एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर इनका उद्घाटन किया जायेगा. ये एआरटी सेंटर मुंगेर, नालंदा, जमुई, सीवान, कैमूर, सुपौल और पूर्णिया जिले में खुल रहे है. पूर्व में इनकी कुल संख्या 20 थी जो कि अब बढ़ कर 27 हो जायेगी. यहां एड्स पीड़ितों की जरूरी जांच, काउंसेलिंग, इलाज और नि:शुल्क दवा दी जाती है.
बिहार में एड्स पीड़ितों के लिए सात नये एआरटी सेंटर खुलने जा रहे हैं. एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर इनका उद्घाटन किया जायेगा. ये एआरटी सेंटर मुंगेर, नालंदा, जमुई, सीवान, कैमूर, सुपौल और पूर्णिया जिले में खुल रहे है. पूर्व में इनकी कुल संख्या 20 थी जो कि अब बढ़ कर 27 हो जायेगी. यहां एड्स पीड़ितों की जरूरी जांच, काउंसेलिंग, इलाज और नि:शुल्क दवा दी जाती है.
मिलेगी चिकित्सीय सहायता-काउंसेलिंग
इन सेंटरों पर ही सीडी 4 जांच होती है जिसके बाद डॉक्टर निर्णय लेते हैं कि इन्हें एआरटी दवा शुरू करनी है कि नहीं. अगर मरीज को दवा देने की जरूरत महसूस की जाती है तो उसका एआरटी सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाता है और सरकार की ओर से उन्हें मिलने वाली चिकित्सीय सहायता-काउंसेलिंग इन्हीं सेंटरों के माध्यम से मिलती है.
राज्य में करीब 62 हजार एड्स पीड़ित
बिहार की बड़ी आबादी को देखते हुए नये सेंटरों की जरूरत काफी दिनों से महसूस की जा रही थी. बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी से मिले आंकड़ों के मुताबिक राज्य में करीब 62 हजार एड्स पीड़ित हैं जबकि एचआइवी संक्रमितों की संख्या करीब एक लाख 14 हजार है.
Also Read: Coronavirus Bihar: बिहार में अब बैंड-बाजे के साथ निकल सकेगी बारात, शादी में लगाई पाबंदी पर सरकार ने दी ये अन्य छूटें
नौ महीने बाद एड्स पीड़ितों के खाते में आयेगा रुपया
राज्य के एड्स पीड़ित मरीजों के लिए एक दिसंबर राहत लेकर आया है. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की इकाई बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से राज्य के हजारों एड्स पीड़ितों की नौ महीने से बकाया राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जायेगी. पिछले नौ महीने से इन एड्स पीड़ितों को हर महीने मिलने वाली 1500 रुपये की राशि नहीं मिल रही थी. यह उन्हें भोजन और दूसरे खर्चों के लिए दी जाती है. राशि समाज कल्याण विभाग सोसाइटी को देता है और फिर सोसाइटी की ओर से एड्स पीड़ितों को भेजी जाती है.
36.11 करोड़ रूपए खातों में हस्तांतरित की जायेगी
प्राप्त सूचना के मुताबिक विभाग की ओर से महीनों से यह राशि नहीं मिलने के कारण यह अब तक बकाया थी. बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना के तहत फरवरी 2020 से लेकर अक्तूबर 2020 तक की अवधि के नौ महीने की कुल राशि 36.11 करोड़ उनके खातों में हस्तांतरित की जायेगी.
क्या कहते हैं संयुक्त सचिव
एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा राज्य में सात नये एआरटी सेंटरों का उद्घाटन किया जायेगा. बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना के लाभुकों के खातों में फरवरी 2020 से लेकर अक्तूबर 2020 तक की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जायेंगी.
मनोज कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव, बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी
(पटना से साकिब की रिपोर्ट )
Posted by: Thakur Shaktilochan