दुनिया भर में हर साल 3 जून को साइकिल चलाने और इसके फायदों के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है. इसी अवसर पर पटना के नेहरू युवा केंद्र की ओर से शुक्रवार को राज्य स्तरीय साइकिल रैली का आयोजन किया गया. शहर के फ्रेजर रोड स्थित युवा आवस से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया.
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिल चलाने की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल कर शरीर को फिट रखा जा सकता है. साइकिल रैली के रफ्तार पकड़ते ही सड़क पर चलने वाले राहगीरों का ध्यान रैली ने अपनी ओर आकर्षित किया.
विश्व बाईसाईकल दिवस पर आज नेहरू युवा केन्द्र के साथियों के द्वारा स्थानीय यूथ हास्टल में आयोजित राज्यस्तरीय साईकल यात्रा का शुभारंभ किया।
छोटी यात्राओं के लिए हमेशा साईकल का ही इस्तेमाल करें। इससे पर्यावरण के साथ-साथ सेहत पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है
#TarkishorePrasad #Patna pic.twitter.com/cvynUe2hud— Tarkishore Prasad (@tarkishorepd) June 3, 2022
सड़क के किनारे खड़े होकर लोगों ने प्रतिभागियों का खूब उत्साह बढ़ाया. साइकिल रैली में शहर के 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया और लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया. साइकिल रैली युवा आवास से जय प्रकाश नारायण गोलंबर होते हुए टीएन बनर्जी मार्ग से बुद्धमार्ग, गोलघर, राम गुलाम चौक होते हुए वापस युवा आवास पहुंची.
नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित रैली में एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट गाइड व कॉलेजों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक अंशुमन प्रसाद, एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक पियूष परांजपे, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त निदेशक मनोज सिन्ह, समिति के सहायक निदेशक आलोक सिंह, जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे.
रैली में मौजूद लोगों ने साइकलिंग के महत्व पर चर्चा करते हुए इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने के प्रति लोगों को जागरूक भी किया.