पटना : डाॅक्टर मानते हैं कि रक्तदान से आप सिर्फ दूसरों की जिंदगी ही नहीं बचाते हैं बल्कि अपनी सेहत को भी बेहतर कर रहे होते हैं. रक्तदाता आमतौर पर कई गंभीर बीमारियों से बचे रहते हैं. अध्ययन बताते हैं कि जो जितना ज्यादा रक्तदान करते हैं उनकी सेहत उतनी अच्छी रहती है. पटना में ही कई ऐसे रक्तदाता हैं जो डायबिटीज, बीपी, हार्ट जैसी बीमारियों से आज तक बचे हुए हैं. कई की उम्र अब रक्तदान की नहीं रही लेकिन वे अपने स्वास्थ्य का राज रक्तदान को मानते हैं. ये आज दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
करीब 95 बार रक्तदान कर चुके 70 वर्ष के वीके लूथरा आज भी फुर्ती और युवापन से भरे हुए हैं. उन्हें कोई बीमारी नहीं है. अपनी सेहत का राज वह रक्तदान को मानते हैं. कहते हैं कि रक्तदान करने से जहां एक ओर मन को शांति मिलती हैं वहीं दूसरी ओर आपकी सेहत को काफी लाभ मिलता है. रक्तदाताओं के चेहरे पर हमेशा नूर या चमक रहती है और बुढ़ापे में भी रक्तदाता युवा दिखते हैं. कई बीमारियों से रक्तदाता बच जाते हैं. नियमित रक्तदाता अच्छी सेहत और लंबी उम्र पाते हैं.
वहीं 95 बार रक्तदान कर चुके गौरव सिन्हा कहते हैं कि 50 वर्ष की उम्र में भी मैं खुद को युवा मानता हूं. मुझे आज तक कोई बीमारी नहीं हुई तो इसका एक बड़ा कारण नियमित रक्तदान करना है. रक्तदान से नये खून बनते हैं. रक्तदाताओं के खून की जांच भी हो जाती है ऐसे में कई बीमारियों का समय पर पता चल जाता है. वहीं 85 बार रक्तदान कर चुके दीपक जायसवाल मानते हैं कि 55 की उम्र में आज तक मेरी सेहत अच्छी है, डायबिटीज, बीपी, जैसी बीमारियों से बचा हूं तो रक्तदान इसका एक बड़ा कारण है. यही कारण है कि अब मैं दूसरों को भी प्रेरित करता हूं कि अच्छी सेहत चाहते हैं और बीमारियों से बचना चाहते हैं तो रक्तदान करें.
रक्तदान से अच्छी सेहत के सवाल पर पटना एम्स की ब्लड ट्रांसफयूजन आॅफिसर डाॅ नेहा सिंह कहती हैं कि रक्तदान से नये आरबीसी बनते हैं जो कि शरीर में आॅक्सीजन के प्रवाह को तेज करते हैं. आयरन की मात्रा नियंत्रित रहती है. अच्छे काॅलेस्ट्राॅल बनते हैं जो कि हार्ट की बीमारियों से बचाते हैं. रक्तदान करने वालों के रक्त की जांच होती है और बीमारियां रहने पर पता चल जाता है. इसलिए अपनी सेहत के लिए रक्तदान जरूर करें.
Posted By : Rajat Kumar