24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में जल्द बनेगा विश्वस्तरीय पर्यटन कॉरिडोर, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं, जानें कितना होगा खर्च

गयाजी धाम कॉरिडोर का निर्माण जल्द होगा, इसके लिए पर्यटन विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है. टेंडर 12 अगस्त को खुलेगा, उससे पहले 6 अगस्त को प्री-बिड मीटिंग होगी. टेंडर खुलने के बाद एजेंसी का चीन किया जाएगा और निर्माण शुरू होगा.

Gayaji Dham Vishnupad Temple Corridor: गयाजी धाम विष्णुपद मंदिर में पर्यटन कॉरिडोर बनाने की दिशा में जल्द ही काम शुरू होगा. इस पर करीब 57.74 करोड़ रुपए खर्च होंगे. कॉरिडोर के पहले चरण में विष्णुपद मंदिर में पाथवे-कम-शेड भवन, स्ट्रक्चर और मंदिर तक वैकल्पिक पहुंच पथ तथा बस डिपो का निर्माण होना है. इसके लिए राज्य पर्यटन विकास निगम ने टेंडर जारी कर दिया है. इसके लिए छह अगस्त को प्री-बिड मीटिंग होगी, जबकि 12 अगस्त को टेंडर खुलेगा. इसके बाद एजेंसी का चयन कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

गयाजी धाम कॉरिडोर में क्या-क्या बनाये जाने की योजना

पर्यटन विभाग के अनुसार विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर के तहत तीर्थयात्रियों के बैठने की सुविधा सहित मुख्य भवन का निर्माण, रिवर फ्रंट से मुख्य मंदिर तक 42 मीटर पथ का निर्माण, शामियाना, शौचालय, पेयजल सुविधा, पाथवे का विकास, पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण और पार्किंग क्षेत्र के पास बस डिपो आदि का निर्माण कराने की योजना है.

Also Read: पटना के ताज होटल में होगा टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट, निवेश के लिए जुटेंगी देशभर की 50 गारमेंट कंपनियां

कॉरिडोर के प्रथम चरण का काम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य

इसके अलावा जल संसाधन विभाग विष्णुपद मंदिर तक वैकल्पिक पहुंच पथ के निर्माण के साथ-साथ घुंघरीटांड़ बाइपास पुल से मुक्तिधाम तक फल्गु नदी पर बांध और एकीकृत जलनिकासी कार्य आदि से संबंधित कार्य की स्वीकृति के लिए कार्रवाई कर रहा है. वहीं पथ निर्माण विभाग अपने स्तर से पार्किंग, मनसरवा नाला पर नाला और सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए कार्रवाई कर रहा है. कॉरिडोर के पहले चरण का काम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है.

Also Read: पटना में अल्ट्राटेक सीमेंट और सोना बिस्किट करेगी निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

मंत्री प्रेम कुमार ने पीएम को सौंपा था मांगपत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करने आए थे, तो गया शहर के लगातार आठ बार विधायक रहे और बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गया टूरिज्म कॉरिडोर के निर्माण से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें