Loading election data...

विश्व प्रसिद्ध नृत्य निर्देशक मीरचंदानी का नृत्य कार्यशाला सम्पन्न, सैकड़ों कलाकारों ने लिया हिस्सा

पटना के प्रेमचंद रंगशाला में विश्व प्रसिद्ध नृत्य निर्देशक एवं नृत्य प्रशिक्षक देवेश मीरचंदानी द्वारा एक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन हो गया. लोगों ने इस कार्यशाला में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2022 9:52 PM

पटना में पिछले कुछ दिनों से विश्व प्रसिद्ध नृत्य निर्देशक एवं नृत्य प्रशिक्षक देवेश मीरचंदानी द्वारा एक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें पटना के सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चों ने हिस्सा लिया. रविवार को पटना के प्रेमचंद रंगशाला में इसी कार्यशाला के समापन के मौके पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां विश्व प्रसिद्ध देवेश मीरचंदानी के प्रस्तुति को लाइव देख पटना वासी खूब रोमांचित थे.

कथक को विश्व स्तर पर प्रसारित करने का अभियान

कथक नृत्य को विश्व स्तर पर प्रसारित करने के अपने अभियान के दौरान देवेश इन दिनों पटना में थे. देवेश को एक खास स्टाइल के नृत्य शैली के लिए जाना जाता है. देवेश ने कथक और बॉलीबुड स्टाइल को मिला कर एक नए स्टाइल के नृत्य शैली इजात की है जो बॉलीवुड सहित विदेशों में भी खूब प्रचलित है.

लोगों में गजब का टैलेंट

पटना में देवेश ने कहा की यहां के लोगों में गजब का टैलेंट है, एनर्जी लेवल का कोई जवाब नहीं है. बस जरूरत है सही दिशा में मेहनत करने की. यहाँ के लोग अति उत्साहित होते हैं और नृत्य की विशेष समझ भी रखते है.

14 वर्षों से कार्यशाला

बता दें कि रॉक एंड रोल पिछले 14 वर्षों से कला के क्षेत्र में हमेशा चर्चित प्रशिक्षक को बुलाकर कार्यशाला करवाते रहते हैं. इस बार कार्यशाला में बिहार झारखंड यूपी के अलावा बंगाल के सैकड़ों कलाकारों ने भाग लिया और आज उनकी प्रस्तुति काफी आकर्षक रही.

लता मंगेशकर एवं के के को श्रद्धांजलि

सबसे पहले कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर एवं विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर किया गया, मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, आईपीएस आलोक राज , दूरदर्शन के डायरेक्टर डॉ. राजकुमार नाहर , वरुण कुमार सिंह प्रदेश संयोजक कला संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा, मधुकर झा प्रिंसिपल जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल, मनीषा सिन्हा प्रिंसिपल रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल, सत्येंद्र कुमार संगीत लोक गायक की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उसके बाद स्वर कोकिला लता मंगेशकर एवं स्वर्गीय के के को रोहित कुमार अक्षत ने गानों के द्वारा एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया साथ ही ई.पी.एस आलोक राज के द्वारा भी के के को गानों के द्वारा श्रद्धांजलि भी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version