Loading election data...

गया में 16 मार्च से दिया जायेगा विश्व शांति का पैगाम, 4 दिवसीय कार्यक्रम में जुटेंगे विभिन्न धर्मों के स्कॉलर

राजू वर्णवाल ने बताया कि जब भी विश्व में संकट की घड़ी आयी व शांति की जरूरत पड़ी, गया ने अहिंसा, प्रेम, भाईचारा, धैर्य, संतोष और नैतिक मूल्यों पर आधारित संदेश दिया है. यह महात्मा बुद्ध, भगवान विष्णु व सूफी पीर मंसूर की सरजमीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2023 7:54 PM

गया में देश-दुनिया को शांति सद्भावना व भाईचारे का पैगाम देने की तैयारी चल रही है. इसके लिए पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 16 मार्च से 19 मार्च तक चार दिवसीय विश्व शांति महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. इस कार्यक्रम में देश व दुनिया के विभिन्न धर्मों के विख्यात स्कॉलर शामिल होंगे.

पीटी उषा व जफर इकबाल को किया गया है आमंत्रित 

पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी इकबाल हुसैन, जदयू गया महानगर के जिलाध्यक्ष राजू वर्णवाल, पूर्व वार्ड पार्षद असद परवेज, मिर्जा गालिब कॉलेज के सचिव शबी आरफ़ीन शम्सी ने बताया कि पहले दिन 16 मार्च को केपी रोड स्थित गांधी चौक से गांधी मैदान तक विशाल शांति मार्च का आयोजन किया जायेगा, जिसमें भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा व भारतीय हॉकी के पूर्व कप्तान जफर इकबाल को आमंत्रित किया गया है.

नीतीश कुमार को मुख्य अतिथि के तौर पर किया गया है आमंत्रित 

दूसरे दिन विश्व शांति सम्मेलन में सनातन, इस्लाम, बौद्ध, सिख, जैन व ईसाई धर्म के धार्मिक गुरुओं व स्कॉलरों का जमघट रहेगा कॉन्फ्रेंस आयोजित होगा. इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर सनातन से पंडित रामाचार्या, श्री श्री रवि शंकर जी महाराज, बौद्ध धर्म से शिंग जिंग थियोरो, इस्लाम धर्म से बेलाल फ़िलिप्स व मौलाना महमूद मदनी, डॉ अतहर खान, जैन से आचार्य लोकेश मुनि, सिख से सरदार परम्पाल सिंह साबरा, सरदार सूरज सिंह नलवा व ईसाई समुदाय से जेम्स जार्ज वह कई अन्य ख्याति प्राप्त वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है. इस दिन कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है.

कवि सम्मेलन सह मुशायरे का होगा आयोजन

कार्यक्रम के तीसरे दिन 18 मार्च को कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि व शायर शिरकत करेंगे. आयोजन के अंतिम दिन 19 मार्च को इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन द्वारा बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.

कार्यक्रम के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का किया गया गठन 

जदयू गया महानगर के जिलाध्यक्ष राजू वर्णवाल ने बताया कि जब भी विश्व में संकट की घड़ी आयी व शांति की जरूरत पड़ी, गया ने अहिंसा, प्रेम, भाईचारा, धैर्य, संतोष और नैतिक मूल्यों पर आधारित संदेश दिया है. यह महात्मा बुद्ध, भगवान विष्णु व सूफी पीर मंसूर की सरजमीं है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version