16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योतिष काउंसेलिंग : नौकरी में तरक्की पाने के लिए करें सूर्य की आराधना

अक्सर देखते में आता है कि आपके पास नौकरी तो है, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल रही है. ऐसी आने वाली बाधाओं को ज्योतिष शास्त्र के उपायों से दूर कर सकते हैं. अगर कुंडली में ग्रहों की स्थिति अशुभ है, तो नौकरी में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आमतौर पर शनि, मंगल और बुध विशेष प्रभाव डालते हैं. ऐसे में आप इन उपायों को अपनाकर मनचाही नौकरी पा सकते हैं.

अक्सर देखते में आता है कि आपके पास नौकरी तो है, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल रही है. ऐसी आने वाली बाधाओं को ज्योतिष शास्त्र के उपायों से दूर कर सकते हैं. अगर कुंडली में ग्रहों की स्थिति अशुभ है, तो नौकरी में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आमतौर पर शनि, मंगल और बुध विशेष प्रभाव डालते हैं. ऐसे में आप इन उपायों को अपनाकर मनचाही नौकरी पा सकते हैं. आप कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करें. इसके लिए रोजाना सुबह तांबे के लोटे में जल भरकर अर्घ दें. साथ ही ॐ सूर्य देवाय नमः का जाप करें. ऐसा करने से करियर संबंधी समस्याओं से निजात मिल सकती है. यह कहना है डॉ श्रीपति त्रिपाठी का. उन्होंने यह बातें ज्योतिष काउंसेलिंग में पाठकों के सवालों का जवाब देते हुए कहीं.

पाठकों ने पूछे कई सवाल

Q. कंपीटीटिव परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं, नौकरी कब तक मिलेगी? शिवम, गया

– सिंह लगन की कुंडली और राशि मकर है. राहु की महादशा और शनि का अंतर चल रहा है. सितंबर, 2024 से समय बेहतर होगा. नौकरी की पूरी संभावना है. पिता की सेवा करें,

Q. नौकरी नहीं हो रही है, उपाय बताएं? गौतम कुमार, बेगूसराय

तुला लगन की कुंडली और कर्क राशि है. शुक्र की महादशा और गुरु का अंतर चल रहा है. प्रयास जारी रखें, सफलता मिलेगी. दुर्गा की पूजा करें.

Q. बिजनेस में नुकसान हो रहा है, उपाय बताएं? बजरंगी कुमार, औरंगाबाद

– कर्क लगन की कुंडली और कर्क राशि है. शुक्र की महादशा और गुरु का अंतर चल रहा है. कोई भी नया काम न लें. जो हैं, उसी पर ध्यान केंद्रित करें. समय अनुकूल है. कनक धारा स्रोत का पाठ करें.

Q. बेटी की शादी कब तक होगी? तनु प्रिया, कदमकुआं

– कर्क लगन की कुंडली और मकर राशि है. राहु की महादशा और केतु का अंतर चल रहा है. अगले साल शादी के योग बन रहे हैं. शिव की पूजा और मांगलिक दोष का उपाय करें.

Q. नौकरी हो गयी है, लेकिन ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला है? अजीत कुमार सिंह, कंकड़बाग

– वृषभ लगन की कुंडली और मकर राशि है. गुरु की महादशा और शनि का अंतर चल रहा है. समय अनुकूल है. विवाह और शादी दोनों के योग हैं. हनुमान की पूजा करें.

Q. आर्थिक और शारीरिक परेशानी कब दूर होगी? कौशल कुमार सिंह, छपरा

– धनु लगन की कुंडली और वृषभ राशि है. शनि की महादशा और शनि का अंतर चल रहा है. समय ठीक नहीं है. हनुमान और शनि देव की पूजा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें