कैंपस : संत जेवियर अंतर धार्मिक प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन
गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाइस्कूल की ओर से शनिवार को अंतर धार्मिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने सभा में भाग लेते हुए सभी धर्मों के प्रति सद्भाव की भावना को विकसित किया.
संवाददाता, पटना
गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाइस्कूल की ओर से शनिवार को अंतर धार्मिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने सभा में भाग लेते हुए सभी धर्मों के प्रति सद्भाव की भावना को विकसित किया. बच्चों ने सभी धर्म के मूल्यों, नैतिकता और परंपराओं से अवगत अवगत कराते हुए सभी धर्म के प्रति विश्वास और सद्भाव उत्पन्न करने के लिए प्रेरित किया. मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना का संदेश देते हुए विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा की शुरुआत की. इसके साथ ही प्रार्थना गीत की प्रस्तुति देते हुए सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया. सभा में विद्यार्थियों ने धार्मिक ग्रंथों का पाठ भी किया. इस अवसर पर पवित्र गीता का पाठ डॉक्टर अंजना गुप्ता, कुरान का पाठ शारका शफ्तेन, बाइबल का पाठ अंजू खालको और गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ शिवानी भास्कर द्वारा किया गया. धार्मिक पाठ को शिक्षकों ने स्पष्ट करते हुए उसका अर्थ सभी के सामने प्रस्तुत किया. मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर केपी डोमेनिक व रेक्टर फादर डेनियल राज के साथ ही अन्य फादर, शिक्षक तथा विद्यार्थी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है