पटना में जेवियर विश्वविद्यालय की होगी स्थापना

राज्य सरकार ने पटना के दीघा में निजी क्षेत्र में जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना और संचालन की अनुमति दी है

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 11:59 PM

संवाददाता,पटना राज्य सरकार ने पटना के दीघा में निजी क्षेत्र में जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना और संचालन की अनुमति दी है.शिक्षा विभाग के इससे संबंधित प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ ने इसकी जानकारी दी. पटना में नेहरू पथ पर बनेगा 60 आॅफिसर्स प्लैट डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि नेहरू पथ पर 60 सेट आॅफिसर्स आवास व हॉस्टल परिसर का निर्माण होगा.इसमें मल्टीस्टोरी,डुप्लेक्स, सर्वेंट क्वार्टर और क्लब समेत कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.इस योजना पर 246.24 करोड़ खर्च होंगे.कैबिनेट ने भवन निर्माण विभाग के इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. गर्दनीबाग में बनेगा पासपोर्ट ऑफिस राज्य सरकार ने गर्दनीबाग में पासपोर्ट ऑफिस विदेश भवन बनाने के लिए नि:शुल्क भूमि देने का निर्णय लिया है.डॉ.सिद्धार्थ ने बताया कि राज्य सरकार ऑफिस के लिए 1.46 एकड़ भूमि क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस के लिए विदेश मंत्रालय भारत सरकार को स्थायी रूप से हस्तांतरण की जायेगी. कैबिनेट ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रस्ताव पर को मंजूरी दे दी है. पटना एयरपोर्ट पर टैक्सी ट्रैक के लिये 21 एकड़ भूमि दी गयी राज्य सरकार ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) को पूर्व में लीज पर दी गयी अपनी 21 एकड़ भूमि एयरपोर्ट प्राधिकारण को देने का निर्णय लिया है.इस भूमि पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार पटना एयरपोर्ट में सामानांतर टैक्सी ट्रैक का निर्माण करेगी.नि:शुल्क भूमि हस्तांतरण के भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग के प्रस्ताव कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. पटना लॉ काॅलेज का बनेगा नया छात्रावास कैबिनेट ने पटना विवि के पटना ला कालेज परिसर में नये छात्रावास के निर्माण और पुराने के जीर्णोद्धार के लिए 34 करोड़ नौ लाख रुपये की मंजूरी दी है. बिहार पुलिस कर्मियों की तरह अग्निशमन सेवा के सपाही, हवलदार एवं पुलिसकर्मियों को उत्क्रमित वेतनमान का लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version