चर्चा में है एनवायर्नमेंटल फिल्म फेस्टिवल में ‘यमुना द रिवर डॉक्यूमेंट्री’

ऑल लिविंग थिंग्स एनवायर्नमेंटल फिल्म फेस्टिवल भारत का सबसे बड़ा पर्यावरण सिनेमा आधारित महोत्सव 2020 में शुरू हो गया है, इसमें प्रकृति, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के प्रासंगिक विषयों पर बातचीत में शामिल होने के माध्यम के रूप में सिनेमा का उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 6:52 PM
an image

ऑल लिविंग थिंग्स एनवायर्नमेंटल फिल्म फेस्टिवल भारत का सबसे बड़ा पर्यावरण सिनेमा आधारित महोत्सव 2020 में शुरू हो गया है, इसमें प्रकृति, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के प्रासंगिक विषयों पर बातचीत में शामिल होने के माध्यम के रूप में सिनेमा का उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. महोत्सव अब अपने 5वें वर्ष में है. इसमें ज्यूरी का नेतृत्व दीया मिर्जा कर रही हैं. यह महोत्सव 22 नवंबर से आठ दिसंबर तक चलने वाला है और इसके हिस्से के रूप में इस साल 72 फिल्में दिखाई जायेंगी. इस वर्ष फीचर फिल्म, अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म, पर्यावरण पत्रकारिता, भारतीय फीचर फिल्म, भारतीय शॉर्ट फिल्म, छात्र फिल्म और एनिमेटेड फिल्म भी शामिल हैं. यमुना – नदी की कहानी यमुना-द रिवर स्टोरी दिल्ली की यमुना नदी की गंभीर स्थिति पर गहराई से नजर डालती है, जो एक समय शुद्ध जलमार्ग था और अब गंभीर पारिस्थितिकी पतन का सामना कर रहा है. 38 मिनट की यह डॉक्यूमेंट्री उस ऐतिहासिक उपेक्षा और वर्तमान कुप्रबंधन की पड़ताल करती है जिसने नदी के पतन में योगदान दिया है. यह डॉक्यूमेंट्री 2023 की अभूतपूर्व बाढ़ से प्रेरित है, जो एक चेतावनी के रूप में काम करती है. यह पारिस्थितिक संतुलन, सांस्कृतिक विरासत और आर्थिक स्थिरता के लिए इसके महत्व पर बल देते हुए, यमुना की सुरक्षा और पुनर्स्थापन के लिए कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता पर जोर देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version