बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में वाइसीसी जूनियर की जीत
मोइनुल हक स्टेडियम परिसर स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को वाइसीसी जूनियर के चंदू और अंकुश राज का जलवा रहा. इन दोनों खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाते हुए अपनी टीम को टर्फ एरिना ब्लू पर 83 रन की शानदार जीत दिलायी.
पटना. मोइनुल हक स्टेडियम परिसर स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को वाइसीसी जूनियर के चंदू और अंकुश राज का जलवा रहा. इन दोनों खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाते हुए अपनी टीम को टर्फ एरिना ब्लू पर 83 रन की शानदार जीत दिलायी. वाइसीसी जूनियर ने पहले बैटिंग करते हुए चंदू के 49 और अंकुश राज के 35 रन की मदद से 21.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 175 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी टर्फ एरिना ब्लू की टीम 16.2 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गयी. विजेता टीम के चंदू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
संक्षिप्त स्कोर :
वाइसीसी जूनियर – 21.4 ओवर में 175 रन पर ऑलआउट, अंकुश राज 35, चंदू 49, आरुष 14, अनुज मिश्रा 15, अतिरिक्त 48, करण 5/32, आकाश 3/45, आरव 1/43. टर्फ एरिना ब्लू – 16.2 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट, आयुष्मान 10, आकाश 23, अतिरिक्त 31, अंकुश राज 4/19, चंदू 5/8.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है