Rain Alert: बिहार के विभिन्न जिलों का मौसम हर दिन बदल रहा है. सोमवार की सुबह राजधानी पटना में उमस भरी गर्मी के साथ धूप खिली. हालांकि, दोपहर बाद मौसम बदल गया. आसमान बादलों से ढक गया. हल्की हवा भी चली लेकिन बारिश नहीं हुई. इस बीच, मौसम विभाग के पटना केंद्र ने अब तत्कालिक पूर्वानुमान जारी करते हुए पटना सहित राज्य के तीन जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना, गोपालगंज और सिवान जिले के कुछ हिस्सों में अगले एक से तीन घंटे के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी प्रबल संभावना है. आईएमडी ने इस बदलाव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
लोगों से सतर्क रहने की अपील
मौसम में होने वाले इस बदलाव को देखते हुए विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. विभाग ने कहा है कि बारिश के दौरान वज्रपात की संभावना को देखते हुए घर में ही रहें और अगर किसी खुले स्थान पर हों तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण ले लें और पेड़ एवं बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रखें. किसानों को भी इस दौरान खेत में न जाने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Gaya News: गया बस अड्डे का होगा कायाकल्प, बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनल
मॉनसून हुआ कमजोर
वहीं बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो प्रदेश में दक्षिण -पश्चिम मॉनसून की गतिविधि कमजोर रही. सबसे अधिक सर्वाधिक तापमान नालंदा में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान रोहतास जिले के डेहरी में 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस वीडियो को भी देखें: बिहार जमीन सर्वे में कैथी लिपि कर रही परेशान