Rain Alert: पटना समेत 12 जिलों में अगले 3 घंटे बारिश का येलो अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना

भारतीय मौसम विभाग के पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट एक दर्जन जिलों के लिए हैं. इस दौरान लोगों से सावधान रहने को कहा गया है.

By Anand Shekhar | August 10, 2024 6:34 PM

Rain Alert: राजधानी पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को मानसून की रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बड़ी राहत दी है. शनिवार को हाल भी कुछ ऐसा ही रहा, पटना के आसमान में सुबह से ही बादलों का आना-जाना लगा रहा है. इस दौरान हुई बारिश से मौसम भी खुशनुमा बना रहा. इसी क्रम में मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य के 12 जिलों में हल्के से मध्यम दर्जी की बारिश की संभावना है.

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग की ओर से जारी तत्कालीन पूर्वानुमान की माने तो राज्य के कई जिलों में मुसलाधार बारिश हो सकती है. आईएमडी ने प्रदेश के पटना, नालंदा, नवादा, गोपालगंज, सीवान, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, जमुई और बांका जिलों के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. यह पूर्वानुमान अगले तीन घंटों के लिए जारी किया गया है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन जिलों में बारिश के दौरान आकशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल की छत में हुआ छेद, बाल-बाल बचे हेडमास्टर और आदेशपाल

मौसम विभाग ने लोगों को किया सतर्क

मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों से सतर्क रहने को कहा है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से आग्रह किया है जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें. अगर आप किसी खुले स्थान पर हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण ले लें. इस दौरान बिजली के खंभों और ऊंचे पेड़ों से दूरी बनाकर रखें. अगर किसी इलाके में जलभराव की स्थिति हो तो वहां जाने से बचें. किसानों को खेत में न जाने की सलाह दी गई है. मौसम सामने होने की प्रतीक्षा करें.

यह भी देखें: 15 अगस्त तक देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Next Article

Exit mobile version