Patna:पूरे राज्य में लू को लेकर यलो अलर्ट जारी
बिहार में शनिवार को पूरे राज्य में लू चलने की आशंका है. इसको लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है और आम लोगों को लू से सतर्क रहने और एहतियाती उपाय रखने के लिए कहा गया है.
संवाददाता,पटना: बिहार में जबरदस्त लू का दौर जारी है. शनिवार को पूरे राज्य में घातक लू चलने की आशंका है. इसको लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है. आम लोगों को लू से सतर्क रहने और एहतियाती उपाय रखने के लिए कहा गया है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त पुरवैया आ रही है. इसकी वजह से उमस भरी गर्मी और गहराने के आसार हैं. इसकी वजह से राज्य के लोगों को गर्मी से परेशानी संभव है.
कल के बाद हो सकती है बूंदाबांदी
आइएमडी, पटना के मुताबिक कल और उसके बाद राज्य में बादल छा सकते हैं. कुछ एक जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है. हालांकि, बादल के छाये रहने से उमस भरी गर्मी या लू चलने पर कोई खास सकारात्मक असर पड़ने की संभावना नहीं है. हालांकि उत्तर-पश्चिमी बिहार के कुछ एग जगहों पर मेघ गर्जन और ठनका गिरने के भी आसार हैं.दो डिग्री तक बढ़ा तापमान
इधर, शुक्रवार को राज्य में जबरदस्त तपिश महसूस की गयी. दोपहर बाद आसमान में धूल छा जाने से लोगों में बेचैनी महसूस की गयी. गुरुवार की तुलना में पूरे राज्य में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा दर्ज किया गया है. इसकी वजह से सात जगहों पर तकनीकी तौर पर लू दर्ज की गयी. हालांकि पूरे राज्य में लू जैसी तपिश महसूस की गयी है.अरवल राज्य में सबसे गर्म जिला
शुक्रवार को राज्य में सबसे गर्म जिला अरवल रहा. यहां का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा शेखपुरा में 43.4, भोजपुर और नवादा में 43.3 , नालंदा में 42 , जमुई में 41.9 और बांका में 41.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान किया गया है. इन सभी जगहों पर पारा सामान्य से पांच से छह डिग्री अधिक रहा. इन सभी जगहों पर लू दर्ज की गयी. सबसे खास बात यह रही कि राज्य के करीब-करीब सभी जिलों में पारा सामान्य से अधिक रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है