Rain Alert: पटना समेत 9 जिलों में वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Rain Alert: मौसम विभाग ने तत्कालिक पूर्वानुमान जारी करते हुए बिहार के 9 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इनमें से 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट तो 3 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Rain Alert: बिहार के ज्यादातर जिलों में मॉनसून की स्थिति सामान्य बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार विदाई से पहले मॉनसून एक बार फिर से राज्य के कई हिस्सों में असर दिखाएगा. इसी कड़ी में बुधवार की दोपहर मौसम विभाग के पटना केंद्र ने राज्य के कम से कम 9 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
तीन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ घंटों के दौरान पटना, समस्तीपुर और भोजपुर जिले के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटे के दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और भारी बारिश होने की संभावाना है. इन जिलों के लिय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, मुजफ्फरपुर, सिवान, वैशाली, सारण, रोहतास और औरंगाबाद जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.
उत्तर बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
इधर आईएमडी ने उत्तर बिहार के जिलों के लिए अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. 13 अक्टूबर तक मौसम आमतौर पर सूखा रहने का अनुमान है. वहीं 24 घंटों में कुछ जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: सांप के डंसने से मौत, किसी की इलाज के बाद तो किसी की झाड़-फूंक के चक्कर में गयी जान
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
अगर पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो मॉनसून की स्थिति कमजोर रही, जिस वजह से राज्य में एक दो स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक अधिकतम तापमान बेगूसराय में 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान डेहरी में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस वीडियो को भी देखें: मांझी ने बताया हरियाणा में क्यों न जीत पाई कांग्रेस