22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : डिजिलॉकर, आधार एकेडेमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स आइडी से भी भर सकते हैं जेइइ मेन का आवेदन

जेइइ मेन 2025 का ऑनलाइन फॉर्म भराना शुरू हो चुका है. स्टूडेंट्स jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

-दोनों सत्रों के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं स्टूडेंट्स

-आवेदन जारी, अंतिम तिथि 22 नवंबर

-परीक्षा 22 से 31 जनवरी के बीच पहला सेशन

-1 से 8 अप्रैल के बीच होगा दूसरा सेशन

संवाददाता, पटना

जेइइ मेन 2025 का ऑनलाइन फॉर्म भराना शुरू हो चुका है. स्टूडेंट्स jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा इस वर्ष भी दो सेशन में होगी. जेइइ मेन का पहला सेशन 22 से 31 जनवरी व दूसरा सेशन 1 से 8 अप्रैल के बीच होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर तक है. सेशन-2 की आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से 24 फरवरी के बीच होगी. स्टूडेंट्स जेइइ मेन के दूसरे सेशन के लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 31 जनवरी से 24 फरवरी तक का समय दिया जायेगा. यदि स्टूडेंट्स चाहें, तो अभी ही जनवरी और अप्रैल दोनों सेशन की परीक्षा के लिए एक साथ ही आवेदन कर सकते हैं. पहले सेशन का परिणाम 12 फरवरी को व दूसरे सेशन का परिणाम 17 अप्रैल को आल इंडिया रैंक के साथ जारी किया जायेगा. एक्सपर्ट अमित आहूजा ने कहा कि जेइइ मेन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में विद्यार्थी को जेइइ मेन वेबसाइट पर डिजिलॉकर, आधार एकेडेमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स आइडी, कार्ड डिटेल्स, भारतीय पासपोर्ट, पैन कार्ड, डिटेल्स से लॉगिन करना होगा. लॉगिन कर स्टूडेंट्स को स्वयं का नाम, माता-पिता का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, पहचान पत्र संख्या, मोबाइल नंबर, इ-मेल आइडी, स्वयं का पता एवं पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा. इसके बाद विद्यार्थी को जेइइ मेन आवेदन संख्या प्राप्त होगी. साथ ही जेइइ मेन से संबंधित विस्तृत जानकारी jeemain.nta.nic.in/information-bulletin/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

इस वर्ष कोई कैटेगरी सर्टिफिकेट नहीं लिया गया

दूसरे चरण में विद्यार्थी को नेशनलिटी, कैटेगरी, परीक्षा केंद्र व कक्षा 10वीं व 12वीं की समस्त जानकारी भरनी होगी. तीसरे चरण में विद्यार्थी को स्वयं का फोटोग्राफ व सिग्नेचर, स्कैन कर अपलोड करने होंगे. उपरोक्त तीनों चरणों के बाद चौथे चरण में विद्यार्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम आदि से करना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान कर विद्यार्थी कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे. विद्यार्थी इस कन्फर्मेशन पेज की चार प्रतियां अपने पास अवश्य रखें. इस वर्ष स्टूडेंट्स से आवेदन के दौरान कोई कैटेगरी सर्टिफिकेट नहीं लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें