संवाददाता, पटना ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (जैम) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी है. वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 11 अक्तूबर है. परीक्षा दो फरवरी को प्रस्तावित है. एमएससी, एमटेक, दोहरी डिग्री, पीएचडी व अन्य दोहरी डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. आइआइटी दिल्ली इस वर्ष जैम का आयोजन कर रहा है. जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूविज्ञान, गणित, गणितीय सांख्यिकी और भौतिकी सहित सात विषयों में उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया जायेगा. प्रवेश प्रक्रिया चार राउंड में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है