NCHM JEE के लिए 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एनसीएचएम जेइइ) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 6:06 PM

संवाददाता, पटना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एनसीएचएम जेइइ) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार एनसीएचएम जेइइ 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए वेबसाइट (exam.nta.ac.in/NCHM/) पर 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन में त्रुटि सुधार 17 से 20 फरवरी तक कर सकते हैं. परीक्षा 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक एक ही पाली में होगी.

12वीं की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड से कक्षा 12वीं की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें अंग्रेजी एक विषय के रूप में हो. अंग्रेजी में पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा 12वीं या समकक्ष परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी अनंतिम आधार पर आवेदन कर सकते हैं. लेकिन काउंसेलिंग या प्रवेश के समय या 30 सितंबर 2025 तक योग्यता परीक्षा (कक्षा 12वीं या इसके समकक्ष) पास करने का प्रमाण प्रस्तुत करने में विफल रहते हैं, तो उनका अनंतिम प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version