पटना जंक्शन पर क्यूआर कोड से ले सकते हैं टिकट, सुविधा शुरू

Patna News : पटना जंक्शन स्टेशन के जनरल टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड से पेमेंट शुरू हो गया है. जंक्शन के आठ टिकट काउंटरों पर सुविधा शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 12:05 AM
an image

पटना. पटना जंक्शन स्टेशन के जनरल टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड से पेमेंट शुरू हो गया है. जंक्शन के आठ टिकट काउंटरों पर सुविधा शुरू हो गयी है. पहले चरण में अभी जनरल टिकट काउंटरों पर यह सुविधा शुरू हुई है. जल्द ही आरक्षण काउंटरों पर भी यह सुविधा यात्रियों के लिए शुरू होने जा रही है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अब इस सुविधा से यात्रियों को अब नकद रुपये रखने की झंझट नहीं रहेगी. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस नयी सुविधा के तहत यात्री अब कैशलेस लेनदेन का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, फुटकर रुपयों की समस्या भी नहीं रहेगी. जल्द ही दानापुर, राजेंद्रनगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र जंक्शन पर भी यह सुविधा शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version