कैंपस : सरकारी स्कूलों में चल रहे निर्माण में कमियों पर कर सकते हैं शिकायत, दोषियों पर होगी कार्रवाई

शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचना का निर्माण कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 7:25 PM

संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचना का निर्माण कराया जा रहा है. राज्य के सरकारी स्कूलों में कराये जा रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य व आपूर्ति की गयी बेंच में कमी पाये जाने पर आम लोग भी विभाग के पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं. विभाग के पोर्टल edu-grievance.thecodebucket.com पर संवेदक या एजेंसियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायतकर्ता द्वारा दोषी पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति पर विभाग की ओर से उचित कार्रवाई की जायेगी. शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में पक्के कमरों का निर्माण, प्री-फैब कमरों का निर्माण, शौचालयों का निर्माण, चहारदीवारी व किचन शेड का निर्माण, भवनों और कमरों का जीर्णोद्धार, बोरिंग, विद्यालयों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. साथ ही बच्चों के बैठने के लिए बड़ी संख्या में बेंच-डेस्क भी मुहैया करायी गयी हैं. विभाग के पोर्टल पर लोग 24×7 शिकायत दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version