कैंपस : नीट यूजी, जेइइ, एसएससी व बैंकिंग के लिए साथी पोर्टल से फ्री में कर सकते हैं कोचिंग

कोचिंग की निर्भरता को कम करने के लिए केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग ने जेइइ मेन, जेइइ एडवांस्ड, नीट यूजी, एसएससी व बैंकिंग की फ्री तैयारी कराने के लिए पोर्टल तैयार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 7:32 PM

-आइआइटी-एनआइटी व एम्स के एक्सपर्ट का कर सकते हैं क्लास

– आने वाले समय में सीयूइटी, क्लैट व अन्य प्रवेश व प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी करायेगा साथी पोर्टल

संवाददाता, पटना

कोचिंग की निर्भरता को कम करने के लिए केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग ने जेइइ मेन, जेइइ एडवांस्ड, नीट यूजी, एसएससी व बैंकिंग की फ्री तैयारी कराने के लिए पोर्टल तैयार कर लिया है. इस पोर्टल पर सभी शैक्षणिक संस्थानों खास कर आइआइटी व एम्स के फैकल्टी से मदद करने को कहा है. साथ ही रेगुलर यूनिवर्सिटी से भी मदद की अपील यूजीसी ने की है. घर बैठे जेइइ, नीट और एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए साथी पोर्टल तैयार किया गया है. स्टूडेंट्स https://sathee.prutor.ai/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा कर तैयारी कर सकते हैं. इसमें आइआइटी, एम्स से लेकर दूसरे क्षेत्रों के विशेषज्ञ फ्री में तैयारी करायेंगे. यहां पर डाउट क्लास की भी सुविधा दी गयी है. अब कुछ दिनों में ही पोर्टल पर सीयूइटी, क्लैट समेत अन्य प्रवेश व प्रतियोगिता परीक्षाओं की भी तैयारी के लिए एक्सपर्ट को जोड़ने काम किया जा रहा है. इसकी तैयारी जारी है.

विशेषज्ञों के साथ लाइव और रिकॉर्डेड कक्षाएं भी चलेंगी

पोर्टल पर कंप्यूटर और मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं. इसमें एंड्रॉइड और आइओएस के लिए साथी मोबाइल एप बनाया है. सात डीटीएच चैनल पर भी लेक्चर उपलब्ध होंगे. अंग्रेजी के अलावा हिंदी और भारतीय भाषाओं में भी लेक्चर ट्रांसलेट किये गये हैं. वहीं, चैटबॉट को भी पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया है. विषय विशेषज्ञों के साथ लाइव और रिकॉर्डेड कक्षाएं और इंटरैक्टिव लाइव सत्र भी होंगे. आइआइटी और एम्स के छात्र इसमें मेंटरशिप प्रदान करेंगे. इनसे लाइव सत्र में व्यक्तिगत मार्गदर्शन के साथ सलाह ले सकते हैं. कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा मॉक टेस्ट तैयार किया गया है. क्यूआर कोड स्कैनिंग आधारित इंटरैक्शन के लिए एक एप तैयार किया गया है. 45 दिन का क्रेश कोर्स भी कराया जाता है. पहले विभिन्न आइआइटी और एम्स के विशेषज्ञों द्वारा रिकॉर्ड वीडियो लेक्चर से खुद तैयारी करेंगे. इसके बाद छात्रों को तैयारी के साथ सेल्फ असेसमेंट का मौका भी मिलेगा. इसमें आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस आधारित मूल्यांकन में सीखने की प्रगति ट्रैक होगी.

रजिस्ट्रेशन के बाद 10 हजार घंटे के वीडियो लेक्चर से तैयारी कर सकते हैं छात्र

यूजीसी के चेयरमैन प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा है कि इसका मकसद प्रत्येक छात्र के लिए सुलभ, उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण संसाधन को बढ़ावा देना है. इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी छात्र यहां फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकता है. रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र को इंजीनियरिंग, मेडिकल और एसएससी में से मनपसंद विकल्प का चयन करना होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी)2020 के तहत यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आइआइटी कानपुर से साथी पोर्टल तैयार करवाया गया है. फिलहाल 4.37 लाख स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कर लिया है. 60 हजार प्रश्नों के उत्तर पर अपलोड हो गये हैं. इसके अलावा इंजीनियरिंग, मेडिकल और एसएससी से संबंधित 10 हजार घंटे के वीडियो लेक्चर तैयार करके पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद छात्र प्रयोग कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version