उमंग और डिजिलॉकर पर डाउनलोड कर सकते हैं नीट यूजी का ओएमआर उत्तर पुस्तिका

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नीट यूजी के उम्मीदवारों का डेटा उमंग और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर अपलोड करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 7:37 PM
an image

-नीट यूजी से संबंधित सभी डाटा दोनों एप पर रहेगा अपलोड

संवाददाता, पटना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नीट यूजी के उम्मीदवारों का डेटा उमंग और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर अपलोड करेगी. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लॉगइन कर नीट से संबंधित अपने दस्तावेज डाउनलोड कर सकेंगे. यह निर्णय एजेंसी ने नीट ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं के बारे में कई शिकायतें मिलने के बाद लिया. जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब उमंग और डिजिलॉकर प्लेटफार्म्स के माध्यम से पुष्टिकरण पृष्ठ, स्कोर कार्ड और ओएमआर उत्तर पुस्तिका की स्कैन की गयी तस्वीर भी डाउनलोड कर सकेंगे. एनटीए ने कहा सभी उम्मीदवार यहां से ओएमआर उत्तरपुस्तिका डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिस में कहा गया है कि इस पहल का उद्देश्य आवश्यक परीक्षा दस्तावेजों तक आसान और त्वरित पहुंच की सुविधा प्रदान करना है. यदि किसी उम्मीदवार को समस्या होती है तो वह 011- 40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या neet@nta.ac.in पर इ-मेल कर सकते हैं.

एनटीए नीट यूजी में सेंटर चयन की बदलेगी प्रक्रिया :

एनटीए नीट यूजी 2025 में बदलाव करेगा. परीक्षा केंद्र बनाने का तरीका एनटीए बदलेगा. एनटीए सरकारी संस्थान में ही अब सेंटर देगा. केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी और पहचान प्रक्रिया के लिए नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा. सेंटर तक प्रश्न पत्र पहुंचाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करेगा. शिकायतों की जांच और निपटाने के लिए अलग से पोर्टल विकसित करेगा. साइबर सुरक्षा को लेकर तैयारी करेगा. अभ्यर्थियों, परीक्षा सेंटर के स्टाफ और शिक्षकों की काउंसेलिंग भी एनटीए करायेगा. साथ ही अभ्यर्थियों काे जागरूक करने के लिए भी अभियान चलायेगा. एनटीए बतायेगा कि परीक्षा में सेटिंग करने वाले पर एनटीए की कड़ी नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version