Loading election data...

CBSE 12th के बचे एग्जाम्स की डेट शीट कब आएगी? डीयू या पीयू में कैसे भरेंगे फॉर्म, पाइए हर जानकारी यहां

CBSE Board 12th Exams Revised Dates: इंटर की परीक्षा नहीं देने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है. ऐसे छात्र जो इंटर की परीक्षा नहीं दे पाये हैं वो भी पटना यूनिवर्सिटी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए फॉर्म भर सकते हैं.

By Pritish Sahay | April 27, 2020 7:44 AM

पटना : इंटर की परीक्षा नहीं देने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है. ऐसे छात्र जो इंटर की परीक्षा नहीं दे पाये हैं वो भी पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के लिए फॉर्म भर सकते हैं. लॉकडाउन के कारण CBSE व ICSE बोर्ड की परीक्षा अब तक नहीं हो पायी है. इस कारण स्टूडेंट्स काफी परेशान हैं.कई यूनिवर्सिटियों ने कहा कि 12वीं की पूरी परीक्षा नहीं देने वाले स्टूडेंट्स को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. बिना पूरी परीक्षा दिये हुए भी स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं.

पीयू में 30 अप्रैल से 20 जून तक फॉर्म भर सकते हैं. डीयू में फॉर्म भरने की तिथि अभी जारी नहीं की गयी है. वहीं, पीयू ने कहा कि 12वीं परीक्षा नहीं देने वाले स्टूडेंट्स भी फॉर्म भर सकते हैं. एडमिशन के समय स्टूडेंट्स को अंकपत्र देना होगा.

लॉकडाउन के बाद परीक्षा तिथि होगी जारी: सीबीएसइ बोर्ड लॉकडाउन खुलते ही नयी तिथि की घोषणा कर देगा. हालांकि, बोर्ड ने तय किया है कि वह अब केवल उन विषयों के एग्जाम करायेगा, जो जरूरी है.

परीक्षार्थियों को परीक्षा से 10 दिन पहले जानकारी दे दी जायेगी. इंटर में जिन 12 विषयों की परीक्षाएं होनी है उनमें बिजनेस स्टडीज, भूगोल, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, समाजशास्त्र, कंप्यूटर साइंस ओल्ड, इन्फार्मेशन प्रैक्टिस न्यू, इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी व बॉयोटेक्नोलॉजी की परीक्षाएं शामिल है.

बोर्ड ने अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए सभी स्टूडेंट्स व पैरेंट्स को सुझाव दिया है कि वे केवल बोर्ड की ओर से अधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें, जो बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हो. किसी भी अन्य श्रोत से प्राप्त जानकारी पर छात्र भरोसा न करें.

Next Article

Exit mobile version