गेट आवेदन में 10 तक कर सकते हैं सुधार
आइआइटी, रूड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 के लिए दोबारा आवेदन सुधार विंडो खोल दी गयी है.
पटना: आइआइटी, रूड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 के लिए दोबारा आवेदन सुधार विंडो खोल दी गयी है. त्रुटि सुधार के लिए पहले पोर्टल छह नवंबर को बंद होना था. लेकिन, इसे बढ़ा कर 10 नवंबर कर दिया गया है. उम्मीदवार गेट 2025 सुधार सुविधा के माध्यम से श्रेणी, पेपर, परीक्षा शहर में बदलाव कर सकेंगे, एक अतिरिक्त टेस्ट पेपर जोड़ सकेंगे या व्यक्तिगत विवरण अपडेट कर सकेंगे. पंजीकृत उम्मीदवार अपने आवेदन में कोई भी आवश्यक बदलाव वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर कर सकते हैं. गेट एक, दो, 15 और 16 फरवरी 2025 को निर्धारित है. परीक्षा ऑनलाइन होगी. इसके लिए गेट 2025 मॉक टेस्ट लिंक भी जारी किया गया है. मॉक टेस्ट लिंक 38 विषयों के लिए सक्रिय किया गया है. एडमिट कार्ड दो जनवरी, 2025 को जारी किया जायेगा और रिजल्ट 19 मार्च, 2025 को जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है