22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर बैठे कर सकते हैं पटना जू की सैर

पटना : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर में बैठकर ही पटना जू की सैर कराने की अनोखी पहल की है. इसके तहत फेसबुक, ट्वीटर, इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को प्रतिदिन पटना चिड़ियाघर में रहने वाले पशु-पक्षियों के बारे में बताया […]

पटना : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर में बैठकर ही पटना जू की सैर कराने की अनोखी पहल की है. इसके तहत फेसबुक, ट्वीटर, इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को प्रतिदिन पटना चिड़ियाघर में रहने वाले पशु-पक्षियों के बारे में बताया जायेगा.

विभाग के द्वारा हर रोज वीडियो के जरिए अलग-अलग वन्यजीवों के बारे में बताया जायेगा कि जब लोगों का जमावड़ा चिड़ियाघर में नहीं है, तो चिड़ियाघर में रहने वाले जीव-जंतु क्या कर रहे हैं. इस संबंध में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पानी में रहने वाले मगरमच्छ, दरियाईघोड़ा, मोटी चमड़ी वाला गेंडा, मोटी सींगो वाला जंगली भैसा, सुंदर रंगों वाली हिरन, चिता, मोर इन सब जंगली प्राणियों का नाम सुनते हैं, हम सब इन्हें देखना चाहते हैंं.

इसी को देखते हुए यह पहल की गयी है. इसमें लोग घर बैठे ही पटना चिड़ियाघर के पशु-पक्षियों की उछलकूद का आनंद उठा सकेंगे. खासकर इस समय घर बैठे बच्चों के लिए यह बहुत शिक्षाप्रद और उपयोगी हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें