बीएसएनएल के उपभोक्ता बिना सेट टॉप बॉक्स के फ्री में देख पायेंगे टीवी चैनल

patna news : देश की सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक और खास सर्विस शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 12:49 AM

सुबोध कुमार नंदन, पटना

देश की सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक और खास सर्विस शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसमें उपोक्ता बिना सेट-टॉप बॉक्स के फ्री में सभी लाइव टीवी चैनल देख पायेंगे. बिहार में भी जल्द यह सेवा शुरू होगी. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. सूबे में इस सेवा का लाभ लगभग एक लाख एफटीटीएच (फाइबर टू द होम) उपभोक्ता उठा सकेंगे. बिहार सर्किल बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक डॉ रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि कुछ माह बाद बिहार के उपभोक्ता बिना किसी सेट अप बॉक्स के फ्री में सभी लाइव टीवी चैनल देख सकेंगे. बीएसएनएल के उपभोक्ता एप के जरिये पसंदीदा टीवी चैनल देख सकेंगे. यह लाइव टीवी सर्विस इंटरनेट टीवी प्रोटोकॉल का अपग्रेड है, जिसके लिए उपभोक्ताओं को सेट टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं होगी. बीएसएनएल ने अपनी इस लाइव टीवी सर्विस को फिलहाल मध्य प्रदेश टेलीकॉम सर्किल में लांच किया है. इसकी सफलता के बाद बिहार सहित अन्य प्रमुख राज्यों में इस की तैयारी शुरू हो गयी है. यह वायरलेस लाइव टीवी सर्विस एफटीटीएच यानी फाइबर टू द होम इंटरनेट सर्विस के जरिये एक्सेस की जा सकेगी. इसके लिए उपभोक्ता से कोई चार्ज नहीं वसूला जायेगा. चौधरी ने बताया कि जिनके पास बीएसएनएल का एफटीटीएच कनेक्शन है. इस सर्विस को उपभोक्ता एंड्रायड टीवी 10 या इससे ऊपर के वर्जन वाले स्मार्ट टीवी में एक्सेस कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version