पटना : सीबीएसइ की 10वीं और 12वीं के बचे विषयों की परीक्षा अब परीक्षार्थी अपने गृह जिले में भी दे सकते हैं. इसकी घोषणा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने पहले ही कर दी है. परीक्षार्थियों को गृह जिले में ही परीक्षा में शामिल होने की सुविधा दी जायेगी. इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से परमिशन लेना होगा. यह प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह से ही शुरू हो जायेगी. बोर्ड ने कहा है कि अपने गृह जिला में सेंटर के लिए स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से संपर्क करना होगा.
तभी आपको पता चल जायेगा कि आपको अपने आस-पास के किस स्कूल में परीक्षा देनी होगी. इसकी जिम्मेदारी स्कूल की होगी. इससे उन स्टूडेंट्स को फायदा होगा जो किसी और शहर में या हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे और लॉकडाउन में अपने घर लौट चुके हैं. उन्हें परीक्षा देने के लिए वापस अपने स्कूल नहीं जाना होगा. वह अपने स्कूल से बात करके अपना सेंटर उस शहर में करवा सकते हैं, जहां उनका घर है. जहां वे अभी रह रहे हैं. इस फैसले से परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी. घर लौट चुके स्टूडेंट्स को शहर के अपने स्कूल जाना नहीं पड़ेगा. घर के पास के ही सीबीएसइ स्कूल में जाकर परीक्षा देंगे.