संवाददाता, पटना : बिहार काे विशेष राज्य का दर्जा देने, अग्निवीर याेजना खत्म करने, नीट दोबारा आयोजित करने की मांग को लेकर बिहार विधानसभा भवन का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बोरिंग रोड चौराहे पर बुधवार की दोपहर पटना पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायीं. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. लाठीचार्ज में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आयी हैं. सचिवालय एसडीपीओ टू के बॉडीगार्ड मुकेश का सिर फूट गया. इसके अलावा अन्य कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. इसके खिलाफ कांग्रेस गुरुवार को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने इसका निर्देश दिया है.
बैरिकेडिंग से आगे बढ़ने पर हुआ लाठीचार्ज :
युवा कांग्रेस के करीब डेढ़ हजार कार्यकर्ता बाेरिंग कैनाल राेड स्थित पंचमुखी मंदिर से बाेरिंग राेड चाैराहे के पास पहुंचे ही थे कि पुलिस-प्रशासन ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर दी. संगठन का झंडा-बैनर लेकर निकले कार्यकर्ताओं काे पुलिस व प्रशासन ने समझाने की काेशिश की, पर विधानसभा की ओर जाने पर वे अड़े रहे. वे बैरिकेडिंग से पार करने के साथ इसे हटाने लगे. इसके बाद पुलिस ने पहले वाटर केनन से पानी की बाैछार शुरू की. इसके बाद भी कार्यकर्ता डटे रहे. इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग के आगे आ गये. यह देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी.गिरते रहे कार्यकर्ता, पुलिस बरसाती रही लाठियां :
लाठीचार्ज होते ही कई कार्यकर्ता सड़क पर गिर गये. इसके बावजूद पुलिस लाठियां बरसाती रही. इससे भगदड़ मच गयी. लाठीचार्ज में 60 साल के कांग्रेस कार्यकर्ता भी घायल हाे गये. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, राष्ट्रीय सचिव कृष्णा हरि, बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश, गरीब दास भी घायल हो गये.सिटी एसपी बोले, नहीं ली गयी थी अनुमति, दर्ज होगी प्राथमिकी :
सिटी एसपी सेंट्रल चंद्रप्रकाश ने कहा कि प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली गयी थी. यही नहीं, विधानसभा के आसपास निषेधाज्ञा लागू है. काफी समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं रुके, जिसके कारण हल्का बल का प्रयोग किया गया है. पुलिसकर्मी का सिर फूट गया और कई अन्य जवान भी घायल हुए है. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बगैर अनुमति के प्रदर्शन करने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.दाे घंटे बाेरिंग राेड जाम वाहनाें की लगी कतार :
पहले कार्यकर्ताओं की बैठक बाेरिंग राेड स्थित राधा कृष्ण मैरेज हाल में हुई. इसमें बिहार के सभी जिलाें व प्रखंडाें के अध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल हुए. फिर वहां से सभी झंडा-बैनर लेकर विधानसभा का घेराव करने निकले. इससे बाेरिंग राेड चाैराहे की चाराें तरफ भीषण जाम लग गया. वाहनाें की लंबी कतार लग गयी. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई. जाम में कई पुलिस पदाधिकारी भी फंस गये. राजापुल से हड़ताली माेड़, बाेरिंग राेड चाैराहे से लेकर हाइकाेर्ट माेड़ और बाेरिंग राेड चाैराहा से एएन काॅलेज से आगे तक करीब दाे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है