युवा नेता पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, गिरफ्तार

पटना: शहर की एक युवती को शादी का झांसा देकर से आठ माह से अधिक समय तक यौनशोषण करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित युवा नेता मयंक सिंह को गुरुवार की देर पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने आरएन सिंह मोड़ से गिरफ्तार कर लिया़.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2020 9:22 AM

पटना: शहर की एक युवती को शादी का झांसा देकर से आठ माह से अधिक समय तक यौनशोषण करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित युवा नेता मयंक सिंह को गुरुवार की देर पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने आरएन सिंह मोड़ से गिरफ्तार कर लिया़.

आरोपित हिन्दूवादी संगठन का नेता बताया गया है

आरोपित मूलरूप से दानापुर का रहने वाला है, साथ ही एक हिन्दूवादी संगठन के साथ ही पटना के माइंस बाइकर्स गिरोह से भी वह जुड़ा बताया गया है़. कई लड़कियों को ब्लैकमेलिंग करने का भी उसके ऊपर आरोप हैं. यौन शोषण की शिकार पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई एफआइआर के बाद से वह फरार चल रहा था़ पकड़ा गया. आरोपित हिन्दूवादी संगठन का नेता बताया गया है.

Also Read: प्रेमी-प्रेमिकाओं ने मिलकर बनाया सॉल्वर गिरोह ,
पांच राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना गिरोह का सरगना…

बिहारशरीफ में शरण लिया था आरोपित

पुलिस के मुताबिक पत्रकार नगर थाने में एफआइआर दर्ज होने के बाद आरोपित अपना बार-बार ठिकाना बदल रहा था़ 10 दिन से वह बिहारशरीफ में अपना शरण लिये हुए था़. वहीं पत्रकार नगर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुये बताया कि पीड़िता की ओर से आरोपित नेता के खिलाफ बीते 17 जुलाई को एफआइआर दर्ज करायी गयी थी़.

सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया गया था

इस संबंध में पहले पीड़िता की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया गया था, जिसमें पीड़िता ने अपने साथ हुये घटना की जानकारी देते हुये आरोपित नेता पर कई गंभीर आरोप लगाये थे़ .साथ ही न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी थी़ दोनों को थाने पर बुलवाकर काउंसिलिंग की गई थी लेकिन दोनों के बीच में बात नहीं बनी़ थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को शरण देने वाले और उसके गैंग में शामिल अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जायेगा़.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version