प्रेम प्रसंग में रॉड से युवक पर हमला, गयी जान

मोकामा. प्रेम प्रसंग में मंगलवार रात रॉड से हमला कर बदमाशों ने प्रशांत कुमार (24वर्ष) को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 12:06 AM

मोकामा. प्रेम प्रसंग में मंगलवार रात रॉड से हमला कर बदमाशों ने प्रशांत कुमार (24वर्ष) को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. गंभीर हालत में परिजनों ने प्रशांत को निजी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. यह घटना घोसवरी थाना से सटे मुहल्ले में घटी. मृत युवक मनोज बिंद का पुत्र था. बीच बचाव में घायल गौतम कुमार 21 पिता शिवालक बिंद की हालत गंभीर बनी है. प्रशांत के बाद ग्रामीण उग्र हो गये गुरुवार की शाम थाना के सामने एनएच 82 पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान सूचना पाकर मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. ग्रामीणों के आड़ में असामाजिक तत्वों ने पुलिस वाहन में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर किसी तरह एनएच से ग्रामीणों को हटाया. इस बीच तकरीबन तीन घंटे यातायात ठप रहा. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात्रि तकरीबन 10 बजे प्रशांत के सिर में रॉड से वार किया गया था. उसके सिर और पेट में गंभीर चोटें आयी थीं. उसे बचाने के चक्कर में गौतम भी घायल हो गया था. घायल अवस्था में दोनों युवकों को बेगूसराय में निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान प्रशांत की मौत हो गयी. प्रशांत का शव एनएच पर रखकर ग्रामीणों ने बवाल काटना शुरू कर दिया. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम में भेजने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उग्र हो पत्थर चलाने लगे. जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों का कहना था कि घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. हालांकि थोड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को काबू किया. मामले को शांत कराने के लिए मोकामा, सम्यागढ, हथिदह थाने से पुलिस बल मंगाया गया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गांव की ही एक युवती से उसका प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिवार को यह नागवार गुजरा. घटना के वक्त प्रशांत दालान से घर जा रहा था. इस बीच सुनसान जगह पर छह लोगों ने घेर कर रॉड से उसके सिर प्रहार कर दिया. वहीं रॉड से पेट में भी वार किया गया. प्रशांत डेकोरेशन का काम करता था. इस घटना के बाद आरोपित गांव छोड़कर फरार हो गये हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तार के लिए टीम बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version