पटना सिटी. खाजेकलां थाना के हजारी मुहल्ला निवासी शुभम कुमार ने मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि नून के चौराहा निवासी छोटू यादव ने उससे कर्ज लिया था. बकाया पैसा मांगने पर पैसा देने के लिए घर बुलाया था. शुभम मां के साथ छोटू यादव के घर पैसा लेने गया. वहां पर कई लोग पहले से मौजूद थे. पैसा मांगने पर छोटू ने साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव में आयी मां के साथ मारपीट करते हुए मंगलसूत्र झपट लिया. इसके बाद कहा कि पैसा नहीं देंगे. पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस के अनुसार प्राथमिकी में छोटू यादव, पिंटू, गुड्डू, बबलू को आरोपित किया गया है. पुलिस ने बताया कि छोटू की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि इसमें शुभम और मां सविता देवी को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने बताया कि छोटू ने आवेदन में यह भी कहा है कि यह लोग कट्टा लेकर आये और एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी, विरोध करने पर वट से प्रहार कर जख्मी कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है