संवाददाता, पटना बेऊर थाने के प्रगतिनगर इलाके में गेसिंग के अड्डे से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. हर दिन शराब के नशे में नशेड़ी गेसिंग के अड्डे से रात में बाहर आते हैं और गाली-गलौज व मारपीट करते हैं. बुधवार को भी एक युवक ने नशे की हालत में घर में घुस कर कई लोगों के साथ मारपीट की. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कई बार थाने को इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन न तो गेसिंग बंद हुआ और न ही किसी भी आरोपित को पकड़ा गया. हर दिन शराब के नशे में नशेड़ी तमाशा करते हैं. रात में मोहल्ले में आने-जाने वाले लोगों को परेशान करते हैं. लड़कियों और महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं. स्थानीय लड़की ने बताया कि बुधवार की देर रात एक युवक ने मेरे घर में घुस कर रेंटर से मारपीट की. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर गया है. सीसीटीवी फुटेज में युवक की तस्वीर भी आयी है. गली में खड़ा होकर गाली दे रहा है. गुरुवार को जुआ बंद कराने को लेकर गेसिंग अड्डे पर बैठे स्थानीय लोग : जुआड़ियों और नशेड़ियों से परेशान लोग गुरुवार को गेसिंग के अड्डे पर जाकर बैठ गये. इसमें कई महिलाएं व युवतियां भी शामिल थीं. लोगों ने बताया कि गुरुवार को कोई भी जुआरी या नशेड़ी वहां नहीं पहुंचा. वहीं, एक लड़की ने बताया कि हर दिन इस तरह से मोहल्ले के लोग नहीं कर सकते हैं. पुलिस को एक्शन लेना होगा. रात में आने-जाने वाले लोगों को काफी डर लगा रहता है कि कहीं किसी से लूटपाट न हो जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है