सट्टेबाजी का झांसा देकर युवक से 2.1 लाख की ठगी
कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर के रहने वाले रितेश कुमार से साइबर शातिर ने सट्टेबाजी में मुनाफा देने के नाम पर 2.1 लाख रुपये की ठगी की है
पटना. कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर के रहने वाले रितेश कुमार से साइबर शातिर ने सट्टेबाजी में मुनाफा देने के नाम पर 2.1 लाख रुपये की ठगी की है. इस संबंध में युवक ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार टेलीग्राम चैनल से रितेश जुड़े थे. चैनल पर मैच में सट्टेबाजी का ग्रुप बना था. उसी में एक मैसेज आया कि मैचे में सट्टेबाजी करने पर दो गुना मुनाफा दिया जायेगा. इसके साथ ही एक एप लिंक भी दिया हुआ था, जिसपर सट्टा लगाना था. शुरुआत में रितेश ने पांच हजार रुपये का सट्टा लगाया, जिस पर दस हजार रुपये मुनाफा मिला. इसी लालच में रितेश फंस गया और दुबारा उसने अपना और अपने दोस्त का पैसा 2.1 लाख रुपये लगा दिया. पैसा लगाने के बाद जब रितेश ने एप खोलना चाहा तो एप ब्लॉक था. चैनल पर काफी मैसेज करने के बाद भी कोई रिप्लाइ नहीं आया तो वह समझ गया कि साइबर शातिरों ने दोनों से ठगी की है. जिस नंबर से टेलीग्राम चैनल बनाया गया था, वह भी बंद हो गया. रितेश ने बताया कि उस चैनल पर कई लोगों से साइबर शातिरों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं कंकड़बाग की पीसी कॉलोनी के रहने वाले विकास से भी मुनाफा के नाम पर 32 हजार रुपये की ठगी की है. शातिरों ने विकास को फोन किया और लाइक-सब्सक्राइब करने पर दोगुना मुनाफा देने के नाम पर 32 हजार रुपये ठग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है