सट्टेबाजी में मुनाफे का झांसा दे युवक से 2.1 लाख की ठगी
कदमकुआं थाने के मुसल्लहपुर के कमलदीप कुमार से साइबर शातिर ने सट्टेबाजी में मुनाफा देने के नाम पर 2.1 लाख रुपये ठग लिये.
पटना. कदमकुआं थाने के मुसल्लहपुर के कमलदीप कुमार से साइबर शातिर ने सट्टेबाजी में मुनाफा देने के नाम पर 2.1 लाख रुपये ठग लिये. मिली जानकारी के अनुसार वह टेलीग्राम चैनल से जुड़ गये. चैनल पर मैच में सट्टेबाजी का ग्रुप बना था. उसी में एक मैसेज आया कि मैच में सट्टेबाजी में पैसे लगाने पर दोगुना मुनाफा दिया जायेगा. इसके साथ ही एक एप लिंक भी दिया हुआ था, जिस पर सट्टा लगाना था. शुरुआत में कमलदीप ने पांच हजार रुपये का सट्टा लगाया, जिस पर 10 हजार रुपये मिले. इसी लालच में उन्होंने फिर 2.1 लाख रुपये लगा दिये. पैसा लगाने के बाद जब उन्होंने एप खोलना चाहा, तो एप ब्लॉक था. चैनल पर काफी मैसेज करने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया. जिस नंबर से टेलीग्राम चैनल बनाया गया था, वह भी बंद हो गया. बताया कि उस चैनल पर कई लोगों से साइबर शातिरों ने ठगी की है. कई लोग तो 10-10 लाख रुपये तक लगाये थे. वहीं, कंकड़बाग की पीसी कॉलोनी के रहने वाले विकास से भी मुनाफे के नाम पर शातिरों ने 32 हजार रुपये की ठगी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है