टूरिस्ट वीसा बनाने के नाम पर युवक से दो लाख रुपये की ठगी
रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के मंगल चौक के रहने वाले प्रदीप कुमार से साइबर शातिर ने टूरिस्ट वीसा बनाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी की है.
संवाददाता, पटना
रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के मंगल चौक के रहने वाले प्रदीप कुमार से साइबर शातिर ने टूरिस्ट वीसा बनाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी की है. इस संबंध में युवक ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन दिखा था, जिसमें टूरिस्ट वीसा बनाने के लिए संपर्क करने के लिए लिखा था. विज्ञापन पर दिये गये नंबर पर जब प्रदीप ने कॉल किया तो पहली बार में किसी ने नहीं उठाया. थोड़ी देर बाद अंजान नंबर से कॉल आया और कहा कि टूरिस्ट वीसा बनाया जाता है. इसके बाद प्रदीप को शातिर ने झांसे में लिया.पहले नाम पता पूछा, फिर कन्फर्मेशन के नाम पर मांग लिया ओटीपी
इसके बाद शातिर ने प्रदीप से पहले नाम पता समेत पूरी जानकारी ली. उन्हें एक लिंक भेजा, जिसपर अन्य सारी जानकारी भरने को कहा. बाद में कन्फर्मेशन करने के नाम पर युवक से ओटीपी मांगी. जैसे ही प्रदीप ने ओटीपी शातिर को बताया उनके खाते से दो लाख रुपये की निकासी हो गयी. इसके बाद शातिर ने कॉल कट कर दिया. कॉल कटने के बाद प्रदीप के मोबाइल पर एक मैसेज गिरा जिसमें पैसा निकासी का मैसेज था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है