बाइक से ससुराल आ रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत
पटना सिटी. कुम्हरार स्थित घर से बुलेट बाइक से ससुराल आ रहे 28 वर्षीय दीपक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया.
पटना सिटी. कुम्हरार स्थित घर से बुलेट बाइक से ससुराल आ रहे 28 वर्षीय दीपक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर फरार हो गया. युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून के चौराहा जल्ला गली के पास मंगलवार की देर रात घटी है. हादसा व हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि ट्रक चालक भाग निकला.
ससुराल के पास हुआ हादसे का शिकार, खड़ी कर रहा था बुलेटडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है