बाइक से ससुराल आ रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत

पटना सिटी. कुम्हरार स्थित घर से बुलेट बाइक से ससुराल आ रहे 28 वर्षीय दीपक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 6:46 PM

पटना सिटी. कुम्हरार स्थित घर से बुलेट बाइक से ससुराल आ रहे 28 वर्षीय दीपक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर फरार हो गया. युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून के चौराहा जल्ला गली के पास मंगलवार की देर रात घटी है. हादसा व हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि ट्रक चालक भाग निकला.

ससुराल के पास हुआ हादसे का शिकार, खड़ी कर रहा था बुलेट

लोगों ने बताया कि अगमकुआं थाना के कुम्हरार तीन मुहानी गली निवासी स्व अमरनाथ चौधरी के पुत्र दीपक कुमार उर्फ बिट्टू देर रात बुलेट बाइक से नून के चौराहा हजारी मुहल्ला हरनाहा टोला स्थित लल्लू चौधरी के यहां ससुराल आ रहा था. ससुराल से थोड़ी दूर पहले दीपक बुलेट बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आये ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद बायें तरफ दीपक का सिर ट्रक के नीचे आ गया. सिर पूरी तरह कुचल गया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. हादसे के बाद वहां पर लोगों की भीड़ जुट गयी. ससुराल के लोग भी पहुंचे. इसके बाद वहां पर हंगामा की स्थिति बन गयी. हादसा व हंगामा की खबर मिलते ही खाजेकलां थाना और मेहंदीगंज थाना की पुलिस पहुंची और समझा बुझा कर मामले को शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version